सोमवार, 24 मई 2021

अपनों के जाने का दिखा ग़म

संकल्प संस्था द्वारा सदस्यों के परिजनों को दी गई श्रद्धांजली

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव.)। सामाजिक संस्था संकल्प की एक वर्चुअल शोक सभा सोमवार को संकल्प के संरक्षक अनिल कुमार जैन द्वारा आयोजित की गई, जिसमें संस्था के संस्थापक सदस्यों बृजप्रकाश अग्रवाल की पत्नी स्व. चन्द्रा अग्रवाल, संदीप जैन के पिता स्व. जगदीश चन्द्र जैन, राजकुमार टिबड़ेवाल की माता स्व. रूक्मिणी देवी एवं हेमन्त अग्रवाल के पिता स्व. जगदीश प्रसाद अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। वक्ताओ ने कहा कि हमारे अभिभावकों निधन से हम सब की अपूरणीय क्षति हुई है। इनसे हमें मार्गदर्शन, कार्य करने की प्रेरणा व शक्ति मिलती रही है।





शोक सभा में सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि गत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं इस दारूण दुःख को उनके परिजनों सहने की शक्ति प्रदान करें।

 शोक सभा में प्रमुख रूप से दीपक शापुरी, अनिल कुमार जैन, मृदुल कुमार जैन, हरेकृष्ण अग्रवाल,स्वेत अग्रवाल, सिद्धार्थ जैन, आलोक कुमार जैन, अभिषेक जैन सी०ए०, हेमन्त अग्रवाल, सलील साह, अजय कुमार टिबड़ेवाल, अजित कुमार अग्रवाल, अनुपम जैन कुवैत, राजेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रमेश चन्द्र अग्रवाल, शिवशंकर अग्रवाल, श्याम कृष्ण अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...