गुरुवार, 13 मई 2021

आज के हालात पर देखिये आमीर क्या कह रहे हैं

"तासीर-ए-रहनुमाई"

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)

अपने ख़ुदा को मैं कैसे मनाऊँ
असर सजदों में कहाँ से मैं लाऊँ
क़ीमत ईमान की घटने लगी है
मस्जिद भी फ़िरकों में बँटने लगी है

कहीं न बदल दें हम अपने अमल को
कहीं बँट न जाए ये काबा भी कल को
उम्मीद-ए-मिल्लत सिमटने लगी है
मस्जिद भी फ़िरकों में बँटने लगी है

लाखों ख़ुदा हैं मज़हब में जिनके
रहते हैं फिर भी आपस में मिलके
पहचान मुसलमाँ की मिटने लगी है
मस्जिद भी फ़िरकों में बँटने लगी है

महफ़ूज़ हम सबका ईमान रखना
पनाहों में अपनी मेरी जान रखना
तहरीर-ए-आमिर खटकने लगी है
मस्जिद भी फ़िरकों में बँटने लगी है।
                             

                                      (शायर आमिर )

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...