शुक्रवार, 14 मई 2021

अक्षय तृतीया पर जाने इस मंदिर में क्या हुआ

भगवान ऋषभदेव का गन्ने के रस से किया गया अभिषेक

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर शुक्रवार को मैदागिन स्थित श्री बिहारी लाल दिगंबर जैन मंदिर में परम्परानुसार सविधि भगवान ऋषभदेव का गन्ने सहित अन्य फलों के रस से अभिषेक किया गया। 

इस अवसर पर भूपेंद्र कुमार जैन, नेमचंद जैन, विजय कुमार जैन, विनोद कुमार जैन सहित कई जैन शावक मौजूद रहे। जिनके द्वारा कोविड19 गाइडलाइन का पालन करते हुए भगवान ऋषभदेव का सविधि पूजन अर्चन किया गया। भूपेंद्र कुमार जैन ने बताया कि भगवान ऋषभदेव


ने 14 महीने के तपस्या के बाद अक्षय तृतीया के अवसर पर गन्ने के रस से पारन किया था। इसीक्रम में प्रतिवर्ष भगवान ऋषभदेव जी का गन्ने के रस से अभिषेक करने की परम्परा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...