सुल्तान क्लब ने जताया अफसोस
वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। मशहूर साड़ी व्यापारी सरदार गुलाम सईद उद्दीन (गुलाम हाजी) का आज दोपहर 12 बजे लंबी बीमारी के बाद 90 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। समाज सेवी के इंतकाल पर क्षेत्र में अफसोस की लहर दौड़ गई। निधन पर समाज सेवी संस्था"सुलतान क्लब" ने आन लाइन एक अफसोस बैठक संस्था अध्यक्ष डा. एहतेशामुल हक की अध्यक्षता व शमीम रियाज के संचालन में आयोजित की।
अफसोस बैठक में खिराजे अकीदत पेश करते हुए,सदस्यों ने कहा कि स्वर्गीय सरदार गुलाम साहब बहुत ही नेक दिल व समाज सुधारक इंसान थे,क्षेत्र की पंचायतों को हल किया करते,आप के निधन से समाज में जो नुकसान हुआ है उसकी पूर्ति कठिन है। सुल्तान क्लब के सदस्यों की हमेशा सरपरस्ती किया करते।जनाजे की नमाज कोविड 19 के नियम का पालन करते हुए, सिटी गर्लस स्कूल में अदा की गई, सिधवा घाट स्थित पुश्तैनी कब्रस्तान में सायं 7 बजे सुपुर्द खाक किया गया।
आन लाइन अफसोस बैठक में डा. एहतेशामुल हक, शमीम रियाज, जावेद अख्तर, एच. हसन नन्हें, मौलाना अब्दुल्लाह, हाफिज मुनीर, वफा अंसारी, मुहम्मद इकराम, अब्दुररहमान, मुख्तार अहमद, इरफान इत्यादि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें