शनिवार, 15 मई 2021

सपा नेता का उत्पीड़न रोका जाये

डीसीपी से आलम के खिलाफ दर्ज मुकदमें की निष्पक्ष जांच की मांग



वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। सिकरौल वार्ड के सपा नेता मो. आलम सहित कई युवकों पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने का सपा ने आरोप लगाया है, और मांग किया है कि आलम के परिवार की महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही की जाये। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान एवं महानगर अध्यक्ष श्री विष्णु शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) वरुणा विक्रांत वीर (आईपीएस) से मुलाकात भी किया और उन्हें ज्ञापन भी दिया।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से एमएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी, समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, सिकरौल वार्ड के पूर्व पार्षद प्रत्याशी मनोज यादव गोलू, संदीप शर्मा लोहार, बाबूलाल यादव एवं अजय पंडित आदि उपस्थित थे।

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...