सोनभद्र की प्रतिभाएं भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगी क्रिकेट प्रतियोगिताएं
Sonbhadra (dil India live). आज दुगौलिया में स्थित सेन्ट पॉल्स स्कूल के परांगण में सोनभद्र क्रिकेट ऐकेडमी का उद्घाटन आस्ट्रेलिया से आये आशुतोष मिश्रा व उनकी पत्नी श्वेता मिश्रा द्वारा किया गया। दोनों दम्पति qucence land cricket में आफिसर के रूप में सेवा दे रहे है। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा भारत को क्रिकेट खेल जोड़ता है और आने वाले समय में सोनभद्र के बच्चे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग ले। इसके लिए मैं अपना पुरा योग्यदान दूंगा।
इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण डवलेपमेन्ट इण्डिया के डायरेक्टर बीएन जान ने अपने सम्बोधन से बच्चों को उत्साहित किया तथा सेंट पॉल्स स्कूल के प्रिंसीपल तीग्गा गोरेती भी उपस्थित थी। उन्होंने भी अपने सम्बोधन से बच्चो का हौसला बढ़ाया। इस कार्यक्रम में उपस्थित धर्मवीर, लवकुश, प्रसात, अभिषेक सोनिया, सील्ब सिल्विया, पूनम, रामसुन्द,र बन्द्र प्रकाश, चन्द्रशेखर, ममता, सरोज, बच्चेलाल, रेन्नू, राजकुमार और सोनभद्र क्रिकेट एकेडमी के कोच विकास मिश्रा भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें