सोमवार, 10 फ़रवरी 2025

Varanasi k School फिर Closed

14 तक चलेगी आनलाइन क्लासेज, बंद हुए स्कूल के फिर कपाट 


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). वाराणसी के स्कूल फिर से आनलाइन मोड में हो गये हैं। सोमवार को आज स्कूल खोले गए मगर जगह जगह भीषण जाम और स्कूलों की बसें फंसी होने के कारण पुनः स्कूल बंद कर दिया गया है। 

क्या कह रहे हैं बीएसए 

जिलाधिकारी, वाराणसी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में आवागमन में असुविधा तथा छात्र-हित के दृष्टिगत 14 फरवरी तक वाराणसी जनपद के नगरीय क्षेत्र में अवस्थित कक्षा 1 से 8 तक संचालित समस्त परिषदीय / राजकीय / सहायता प्राप्त तथा (सी०बी०एस०ई० आई०सी०एस०सी०) से मान्यता प्राप्त / सहायता प्राप्त व अन्य बोर्डों से संचालित समस्त अंग्रेजी/ हिन्दी माध्यम के विद्यालयों की कक्षाएं आनलाइन संचालित की जायेगी। उक्त जानकारी देते हुए बीएसए ने कहा कि यह स्पष्ट करना है कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय पूर्व की भांति संचालित होंगे। परिषदीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों में डी०बी०टी०, अपार आई०डी०, सीडिंग का कार्य गतिमान है। 

नगर क्षेत्र के विद्यालयों में आनलाइन अध्यापन कार्य के साथ-साथ उक्त कार्य सहित बाल वाटिका, आपरेशन कायाकल्प, रंगाई-पुताई, विद्यालय मरम्मत, एम०डी०एम० वर्तन क्रय आदि महत्वूपर्ण कार्य सम्बन्धित विद्यालय के प्र०अ० / सम्बन्धित सम्पादित करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

इनरव्हील सृष्टि के सदस्यों ने महिला पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य के लिए किया समम

महिला दिवस पर जुटी महिलाएं, हुए अनेक आयोजन  मोहम्मद रिजवान  Varanasi (dil India live). आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब...