उच्च प्राथमिक विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षकों को दिया गया तीन दिवसीय प्रशिक्षण
Mohd Rizwan
Varanasi (dil India live)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सारनाथ (डायट) वाराणसी पर प्राचार्य Dr. उमेश शुक्ला के मार्ग दर्शन में वाराणसी जनपद के समस्त ब्लॉक एवं नगर के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालय के अंग्रेजी विषय के शिक्षकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षण में कक्षा में अंग्रेज़ी भाषा को रोचक गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाने के टिप्स दिए गए। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को अंग्रेजी भाषा शिक्षण में वर्ड फॉरमेशन ग्रेड, अंताक्षरी एवं व्याकरण शिक्षण में गतिविधियों को सहायता से सरल तरीके से ग्रामर का कॉन्सेप्ट बिल्डिंग सिखाया गया I सभी शिक्षकों ने पूर्ण मनोयोग से तीन दिवसीय प्रशिक्षण को प्राप्त किया। इस दौरान सभी काफी उत्साहित नज़र आएं। प्रशिक्षण के संयोजक डायट प्रवक्ता डॉ० अमित दुबे तथा तीनों प्रशिक्षक आलोक कुमार मौर्य ARP अंग्रेज़ी ( चिरईगांव), परमा विश्वाश ARP अंग्रेज़ी (आराजी लाइंस) तथा दीप्ति मिश्रा ने अपना सहयोग प्रदान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें