गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

VKM Varanasi में प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने आर्थिक इतिहास की महत्ता पर डाली रोशनी

इतिहास विभाग कि सात दिवसीय कार्यशाला का हुआ आगाज़ 

Varanasi (dil India live). वसन्त कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी में 11 से 19 फरवरी तक इतिहास विभाग द्वारा सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रारंभ किया गया। कार्यशाला वसन्त महिला महाविद्यालय, राजघाट, आर्य महिला पी जी कॉलेज एवं डी ए वी पी जी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। कार्यशाला के उद्घाटन पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने इतिहास से जुड़े सभी आयामों को बताया। उन्होंने विशेषकर आर्थिक इतिहास की महत्ता को सभी के सम्मुख प्रस्तुत किया। कार्यशाला के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता डॉ. श्रेया पाठक, सहायक आचार्य, इतिहास विभाग, वसंत महिला महाविद्यालय  द्वारा 'ऐतिहासिक स्रोतों' पर एक गूढ़ व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। आगामी सत्र में कार्यशाला में शोध विधियों के सभी बिंदुओं जैसे अनुसंधान पद्धतियों, तथ्यों की पहचान, गुणात्मक एवं मात्रात्मक विधियों, मानचित्रण, विश्लेषणात्मक एवं संश्लेषनणात्मक संचालन और संसाधन के नए स्रोतों पर चर्चा की जाएगी। 

कार्यशाला में डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. कविता मिश्रा, डॉ. कल्पना आनंद , डॉ .आरती चौधरी,डॉ .सिमरन सेठ,डॉ. आरती कुमारी अपने व्याख्यानों को छात्र - छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत करेंगी। कार्यक्रम का संयोजन प्रो .पूनम पांडेय द्वारा किया गया। कार्यशाला में प्रो. विनोद चौधरी, डॉ. शशिकेश कुमार गोंड, डॉ अनुजा त्रिपाठी, रणनीति राय आदि प्राध्यापकों सहित डी ए वी पी जी कालेज, बसन्त  महिला महाविद्यालय, वसंत कन्या महाविद्यालय, आर्य महिला पी जी कॉलेज एवं इतिहास विभाग, सामाजिक विज्ञान संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुल 80 शोध छात्र -छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर स्वच्छता जागरूकता संग सम्पन्न

एनएसएस स्वयंसेवको ने किया पौधरोपण  Varanasi (dil India live). राजकीय प्राथमिक विद्यालय, छित्तूपुर खास में विशेष एनएसएस शिविर के सातवें दिन ...