मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

जैन समाज ने भगवान आदिनाथ मस्तकाभिषेक के दौरान बड़ौत हादसे पर जताया दुःख

मृतकों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग

Varanasi (dil India live). काशी के जैन समाज ने बड़ौत में भगवान आदिनाथ के मस्तकाभिषेक के अवसर पर हुए हादसे में मृतकों के परिजनों को कुंभ की भांति ही 25 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की प्रदेश सरकार से मांग की है। इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष ऋषभ चंद जैन, उपाध्यक्ष राकेश जैन और प्रधान मंत्री प्रदीप चंद जैन और समाज मंत्री विनोद जैन ने सयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ से जैन समाज के लिए न्याय की मांग की। 

इस अवसर पर जैन समाज के उपाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कुंभ हादसे पर मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए और सरकारी नौकरी की घोषणा की है। जैन समाज अल्पसंख्यक हैं। जैन समाज अल्प संख्यक होते हुए भी समाज के विकास में अपनी हिस्सेदारी बहुसंख्यक समाज से कम नहीं रखता है। देश की रेवेन्यू में अकेले जैन समाज का योगदान 25% हैं। जो बहुत ही सराहनीय है। भारत के हर शहर में जैन धर्मशाला, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज और मंदिर मिल जायेगे। अनेकानेक जीव दया संरक्षण का कार्य जैन समाज करता है। ऐसे शांति प्रिय जैन समाज को प्रदेश के मुख्य मंत्री से न्याय की उम्मीद है। इस अवसर पर प्रमोद बागड़ा, भूपेंद्र जैन, अनिल जैन, अजित जैन, दीपक जैन, प्रमिला सामरिया, सुधीर पोद्दार, अर्चना जैन, ऊषा जैन इत्यादि लोगों ने भी मांग का समर्थन किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर स्वच्छता जागरूकता संग सम्पन्न

एनएसएस स्वयंसेवको ने किया पौधरोपण  Varanasi (dil India live). राजकीय प्राथमिक विद्यालय, छित्तूपुर खास में विशेष एनएसएस शिविर के सातवें दिन ...