मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

Hazrat imam Hussain की यौमे पैदाइश पर लगा हुसैनी आई कैम्प

आयोजन में आंखों की जांच को जुटे लोग 



Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। नवास-ए-रसूल (स.) हज़रत इमाम हुसैन की यौमे पैदाइश की खुशी में इमामिया मेडिक्स इंटरनेशनल अलीगढ़ की तरफ़ से आंखों की मुफ्त जांच कैम्प दरगाहे फातमान में लगाया गया। आयोजन में डॉ. अंकित सोनी (M.B.B.S, M.S, FICO (london) अपनी टीम के साथ दोपहर 1:30 से 4:30 बजे तक मरीजों का परीक्षण किया। आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों की आंखों की जांच की गई और दवाओं के साथ ही उचित परामर्श दिया गया।इस दौरान मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया। इस दौरान ऐलान किया गया कि ऑपरेशन की कोई फीस नहीं ली जाएगी। आयोजन में सैयद शफ़क़ रिजवी, सैयद फिरोज हुसैन, सैयद अमीन रिज़्वी आदि व्यवस्था संभाले हुए थे।आयोजक दरगाहे फातमान, लल्लापुरा के मुतावल्ली सैयद अब्बास रिज़वी शफक ने चिकित्सकों और आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर स्वच्छता जागरूकता संग सम्पन्न

एनएसएस स्वयंसेवको ने किया पौधरोपण  Varanasi (dil India live). राजकीय प्राथमिक विद्यालय, छित्तूपुर खास में विशेष एनएसएस शिविर के सातवें दिन ...