आयोजन में आंखों की जांच को जुटे लोग
![]() |
Mohd Rizwan
Varanasi (dil India live)। नवास-ए-रसूल (स.) हज़रत इमाम हुसैन की यौमे पैदाइश की खुशी में इमामिया मेडिक्स इंटरनेशनल अलीगढ़ की तरफ़ से आंखों की मुफ्त जांच कैम्प दरगाहे फातमान में लगाया गया। आयोजन में डॉ. अंकित सोनी (M.B.B.S, M.S, FICO (london) अपनी टीम के साथ दोपहर 1:30 से 4:30 बजे तक मरीजों का परीक्षण किया। आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों की आंखों की जांच की गई और दवाओं के साथ ही उचित परामर्श दिया गया।इस दौरान मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया। इस दौरान ऐलान किया गया कि ऑपरेशन की कोई फीस नहीं ली जाएगी। आयोजन में सैयद शफ़क़ रिजवी, सैयद फिरोज हुसैन, सैयद अमीन रिज़्वी आदि व्यवस्था संभाले हुए थे।आयोजक दरगाहे फातमान, लल्लापुरा के मुतावल्ली सैयद अब्बास रिज़वी शफक ने चिकित्सकों और आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें