मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025

VKM Varanasi में नाट्य ‘द क्रूसिबल’ को मिला प्रथम पुरस्कार

नाट्य प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर ‘आम्र्स एंड द मैन’ 


Varanasi (dil India live). वसन्त कन्या महाविद्यालय में आज11फरवरी को अंग्रेजी विभाग के ‘कोलोशियम’ क्लब द्वारा समूह-नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रंगकर्मी गौतम चटर्जी व डाॅ. शुभ्रा वर्मा (सहायक प्राध्यापिका,एम.जी.के.वी.पी.) ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। वीकेएम कि प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए नाट्य-कला एवं साहित्य के संबंध को उजागर किया। अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. निहारिका लाल ने नाट्य-कला में अभिनय की भूमिका पर प्रकाश डाला। शिंजनी दास ने कार्यक्रम में आएं लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अलीशा शांडिल्य एवं अनुष्का गुप्ता कर रही थीं। धन्यवाद ज्ञापन रिया ने दिया। इस मौके पर प्रथम पुरस्कार नाटक ‘द क्रूसिबल’ को मिला। इनमें अदिति, अक्षरा, जाह्नवी, आद्रिता, सारिका, तथा पूरणारिमा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। द्वितीय पुरस्कार ‘आम्र्स एंड द मैन’ ग्रुप को दिया गया। अंग्रेजी विभाग की छात्राओं सहित विभाग की अन्य शिक्षिकाओं ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

इनरव्हील सृष्टि के सदस्यों ने महिला पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य के लिए किया समम

महिला दिवस पर जुटी महिलाएं, हुए अनेक आयोजन  मोहम्मद रिजवान  Varanasi (dil India live). आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब...