शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025

खेत में विवाहिता की मिली औंधे मुंह लाश

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस, हत्या या आत्महत्या बना रहस्य ! 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). चोलापुर क्षेत्र के चंदापुर चौकी अंतर्गत तारापुर उदयपुर में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। तारापुर से फकीरपुर जाने वाले रास्ते के किनारे प्यारे पहलवान निवासी तारापुर के खेत के पास महिला की लाश औंधे मुंह पड़ी हुई थी।

जानकारी के अनुसार, महिला की उम्र लगभग 24 साल है। इसकी सूचना चोलापुर थाने पर गांववासियों ने की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला ने गुलाबी रंग का सूट और सफेद लैगीज, सफेद दुपट्टा व हाथ में सुनहरे रंग का कंगन पहना हुआ था। युवती की मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र उसके शादी शुदा होने की पुष्टि करते दिखाई दे रहे थे। ग्रामीण अंदेशा व्यक्त कर रहे थे कि किसी जगह विवाहिता की हत्या कर लाश यहां फेंकी गई है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा कि विवाहिता की हत्या हुई है या आत्महत्या! समाचार लिखे जाने तक पुलिस महिला की शिनाख्त नहीं कर सकी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर स्वच्छता जागरूकता संग सम्पन्न

एनएसएस स्वयंसेवको ने किया पौधरोपण  Varanasi (dil India live). राजकीय प्राथमिक विद्यालय, छित्तूपुर खास में विशेष एनएसएस शिविर के सातवें दिन ...