वीकेएम के सर्जना में दिखे ‘जीवन के रंग’
Varanasi (dil India live)। वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा वाराणसी में प्राचार्य रचना श्रीवास्तव की अगुवाई में ‘सर्जना’ सप्ताहोत्सव का आगाज़ बुधवार को किया गया। जीवन के रंग’ शीर्षक से शुरू हुए इस आयोजन में ग्राफिक डिजाइन (लोगो मेकिंग), प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, छाया चित्रण, जीरो वेस्ट (अपशिष्ट अनुप्रयोग), तात्कालिक रंजन, हस्तशिल्प एवं मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सर्जना का प्रारंभ ग्राफिक डिजाइन प्रतियोगिता से प्रातः 10:00 से हुआ, जिसका मुख्य विषय ‘बी गुड डू गुड ’ था। इस प्रतियोगिता में 15 छात्राएं उपस्थित रहीं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता अपराह्न 12:00 से शुरू हुई जिसमें 88 छात्राओं ने हिस्सा लिया। छायाचित्रण और जीरो वेस्ट प्रतियोगिता में क्रमशः 75 और 50 छात्राओं ने भाग लिया, जिसका मुख्य विषय ‘काशी का रंग’ था। तात्कालिक रंजन और हस्तशिल्प प्रतियोगिता अपराह्न 2:00 से शुरू हुआ, जिसका प्रकरण क्रमशः महाविद्यालय परिसर का जीवन एवं काशी के कला एवं शिल्प था जिनमें क्रमशः 14 व 24 छात्राओं ने भाग लिया, आज के कार्यक्रम का समापन मेहंदी प्रतियोगिता के साथ हुआ जिसमें कुल 57 छात्राओं की उपस्थिति दर्ज हुई।महाविद्यालय के संकाय सदस्य एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से डा. आरती कुमारी, डा. सौमिलि मण्डल, एच. अम्बरीष, डॉ. पूर्णिमा, डॉ. शशिकेश कुमार गोंड , डा. वर्षा सिंह, प्रो. ममता मिश्रा, डा. मन्जू कुमारी, राजलक्ष्मी ने कार्यक्रम के आयोजक की भूमिका निभाई इसके साथ ही निर्णायक मंडली में डा. कल्पना आनंद, डा. माधुरी, डा. गरिमा एवं डा. शशिप्रभा, डॉ संगीता देवड़िया, डॉ अंशु शुक्ला, डॉ. शशिकला, डॉ. सुनीता दीक्षित, डॉ. सरोज उपाध्याय, डॉ. नैरंजना श्रीवास्तव, डॉ. सुप्रिया सिंह एवं डॉ. पूनम वर्मा थी। सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या, प्रो. रचना श्रीवास्तव, सर्जना संयोजिका प्रो. सीमा वर्मा, और सह- संयोजिका डा. सुमन सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें