दावते इस्लामी के इज्तेमा में अमन, इल्म और नबी की तालीम पर जोर
वाराणसी। दावते इस्लामी इंडिया की ओर से शबे-बरात की रात से जुमे की सुबह तक पूरी रात नूरानी इज्तेमा का आयोजन किया गया। इस दौरान दारुस्सुन्ना, कांकडियाबीर मस्जिद और राईन गार्डन कुदबन शहीद में पूरी रात दीन और दुनिया संवारने पर दावते इस्लामी के वक्ताओं ने जोर दिया।
आयोजन में लोगों को दीन की दावत दी गई और बुराई से बचने की हिदायत दी। इस दौरान मुख्य वक्ता हाजी महमूद और मुफ्ती मोहम्मद इमरान ने लोगों से अपील किया कि सच बोलें, बुरे कामों से बचें और इस्लाम के सीधे और सच्चे रास्ते पर चलें। इस दौरान अमन, इल्म, इंसानियत और नबी की तालीम पर चलने के लिए जोर दिया गया।
आयोजन में अफ़रोज़ अत्तारी, मुबारक अत्तारी, ज़ुल्करनैन बरकाती, इमाम सऊद अत्तारी, मुस्तकीम अत्तारी, शाहिद अत्तारी,इ रफ़ान अत्तारी आदि मौजूद थे। लोगों का खैरमकदम डा. साजिद अत्तारी ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें