गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

DAV PG College में युवा महोत्सव उड़ान -25 का हुआ रंगारंग आगाज़

नाटक में स्त्री की वेदना तो माइम में दिखा रानी पद्मावती का शौर्य

  • मिमिक्री ने गुदगुदाया तो नृत्य पर झूमे दर्शक








Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज में युवा महोत्सव उड़ान-2025 का गुरुवार को रंगारंग आगाज़ हुआ। आइक्यूएसी के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय युवा महोत्सव के पहले दिन ललित कला, साहित्य, रंगमंच एवं गीत-संगीत की विधाओं में स्पर्धाओं का आयोजन हुआ। नारी वेदना को समर्पित प्रख्यात नाटककार बादल सरकार द्वारा रचित नाटक पगला घोड़ा का मंचन देख दर्शकों की आँखे भर आयी। वहीं रंगोली में नारी सशक्तिकरण की थीम पर प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक रंगोली सजायी। 

रंगमंच की विधाओं में उकेरा स्त्री वेदना का स्वरूप

युवा महोत्सव उड़ान के पहले दिन कॉलेज परिसर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची रही। रंगमंच की स्पर्धाओं में शॉर्ट प्ले में सबसे पहले बर्फ नाटक का मंचन किया गया। जिसमे कश्मीरी महिला के निसंतानता के दुख का चित्रण हुआ। इसके पश्चात प्रख्यात बंगाली नाटककार बादल सरकार द्वारा रचित पगला घोड़ा का भावपूर्ण मंचन हुआ। मरघट पर नवविवाहिता के शव का अंतिम संस्कार करने आये युवकों के कृत्य से व्यथित मृतात्मा के भाव को प्रदर्शित नाट्य को देखकर सभागार में मौजूद हर शख्स की आँखे नम हो गयी। 

युवाओं ने राज, शिवम एवं गौरिशा की टीम ने माइम में रानी पद्मावती के शौर्य पर आधारित जौहर गाथा का मंचन कर भावविभोर किया तो पवन, अक्षय कुमार एवं मुदित ने मिमिक्री में सनी देओल, सलमान खान, संजय दत्त की मिमिक्री उतार कर सबको खूब गुदगुदाया। साथ ही प्रकृति, नदी, पक्षियों की आवाज और संगीत वाद्ययंत्रों की आवाज निकाल कर सबको चकित कर दिया। मोनो एक्टिंग में ट्रांसजेंडर की व्यथा भी दिखाई गई।

एकल नृत्य में नव्या केशव, श्रेया, श्री, अंशिका, इशांत ने कथक से मन मोहा तो विजयलक्ष्मी दास के ओडिसी एवं ईशा विश्वास के भरतनाट्यम ने भी सबके ह्रदय में अमिट छाप छोड़ी। 

ललित कला एवं साहित्य की स्पर्धाओं का आयोजन

उड़ान के पहले दिन ललित कला की विधा में नारी सशक्तिकरण पर रंगोली सजायी गयी तो मेहंदी, स्केचिंग, कार्टून, पेंटिंग, ऑन स्पॉट फोटोग्राफी में भी युवाओं ने प्रतिभाग किया। साहित्य की विधाओं में पहले चरण का क्विज के अलावा, टर्न कोट, संभाषण, निबंध की स्पर्धाएं आयोजित हुई। 

महाविद्यालय के मंत्री/प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव एवं कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने प्रतिभागियों को शुभकामना दी। संयोजन डॉ. तरु सिंह एवं डॉ. हसन बानो ने किया। इस मौके पर उपाचार्य द्वय प्रो. संगीता जैन एवं प्रो. राहुल सहित चीफ प्रॉक्टर डॉ. संजय सिंह, प्रो. अनूप कुमार मिश्रा, प्रो. विजयनाथ दुबे, प्रो.संजय साह, साक्षी चौधरी, डॉ. श्रुति अग्रवाल, डॉ. शालिनी आदि शामिल रहे। निर्णायक मंडल में प्रो. राकेश राम, प्रो.मधु सिसोदिया, प्रो.विनोद चौधरी, डॉ. पारुल जैन, स्वाति सुचरिता नंदा, डॉ. विजय यादव आदि शामिल रहे। 



कोई टिप्पणी नहीं:

सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर स्वच्छता जागरूकता संग सम्पन्न

एनएसएस स्वयंसेवको ने किया पौधरोपण  Varanasi (dil India live). राजकीय प्राथमिक विद्यालय, छित्तूपुर खास में विशेष एनएसएस शिविर के सातवें दिन ...