सोमवार, 17 फ़रवरी 2025

NSS programme और समाजसेवा के प्रति किया गया जागरूक

डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर हॉल में "माई भारत आउटरीच कार्यक्रम" 

Varanasi (dil India live). काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से 17 फरवरी को डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर हॉल में "माई भारत आउटरीच कार्यक्रम" का आयोजन वाइस चांसलर प्रो. संजय कुमार, रजिस्ट्रार प्रो. अरुण कुमार सिंह, डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर डा. अनुपम नेमा और एनएसएस प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉक्टर स्वपना मीणा की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं कुलगीत से हुई। इस पवित्र आयोजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।इसके पश्चात डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा बौद्धिक शब्दों के माध्यम से कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने छात्रों को इस कार्यक्रम के उद्देश्यों और इसके द्वारा प्राप्त होने वाले लाभों से अवगत कराया। इसके बाद मुख्य अतिथि डॉ. मंजू सिंह, राज्य समन्वय अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना का अभिनंदन किया गया। उन्होंने अपने व्याख्यान में निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया। एनएसएस ताली, माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण, कैंपस एंबेसडर्स, महत्वपूर्ण पहलू - ज्ञान और इंटर्नशिप, सीवी निर्माण, भविष्य में एनएसएस का माई भारत से समावेश, एनएसएस शिविरों को पोर्टल पर अपलोड करना,शिल्पकार और किसान। इसके बाद, कार्यक्रम अधिकारी वंदना सोनकर ने एनएसएस में अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किस प्रकार एनएसएस समाज सेवा के लिए एक प्रभावी माध्यम है। 

इसके उपरांत में स्वयंसेविका स्मृति पाठक ने "माई भारत" पोर्टल पर पंजीकरण और उसके उपयोग पर एक प्रभावशाली पी.पी.टी. प्रस्तुति दी। उन्होंने छात्रों को इस पोर्टल के विभिन्न उपयोगों और इसकी विशेषताओं से अवगत कराया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस आयोजन ने छात्रों को एनएसएस और "माई भारत" पहल के महत्व के बारे में जागरूक किया और उन्हें समाज सेवा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का अंत राष्ट्रीय गान से किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर स्वच्छता जागरूकता संग सम्पन्न

एनएसएस स्वयंसेवको ने किया पौधरोपण  Varanasi (dil India live). राजकीय प्राथमिक विद्यालय, छित्तूपुर खास में विशेष एनएसएस शिविर के सातवें दिन ...