Shahjahanpur (dil India live)। उत्तराखंड और यूपी के 3 शातिरों ने कोरोना काल में बेरोजगार होने पर नकली करेंसी छापकर उसे हाल के वर्षों में खुले बाजार में खपाने का काला धंधा शुरू किया हुआ था और उसका जाल भी फैलाने में जुटे थे। भनक लगते ही शाहजहांपुर की पुलिस ने अपने जिले के अलावा मुरादाबाद और उत्तराखंड निवासी तीनों शातिरों को धर दबोचा।
पुलिस ने इनके पास से करीब 4.61 लाख रुपये के नकली नोट सहित एक लक्जरी ब्रेजा कार, एक बाइक और नकली नोट छापने के उपकरण बरामद किए हैं। एसपी राजेश द्विवेदी ने चौक कोतवाली पुलिस को इस खुलासे के लिए 10 हज़ार रुपये के ईनाम देने की घोषणा की है।
बरेली मोड़ से धरे गए शातिर
पूरे मामले का खुलासा करते हुए शाहजहांपुर पुलिस ने कहा कि चौक कोतवाली थाना क्षेत्र में इन शातिरों को दबोचने के लिए एक टीम गठित की गई थी। शहर से सटे बरेली हाईवे से उमरगंज की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर घेराबंदी कर तीनों शातिरों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4.61 लाखरुपये की कूटरचित करेंसी, एक मारुति ब्रेजा कार (बिना नंबर प्लेट), एक मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार सिटी (बिना नंबर प्लेट), नोट छापने की मशीनें, लैपटॉप, प्रिंटर, नोट छापने में प्रयुक्त सामग्री जैसे अवशेष पेपर, नोट कटिंग के कागज़, पन्नी, हरा व सफेद रंग आदि बरामद हुए हैं।
बरामद नकली करेंसी में ₹500 के 840 नोट, ₹100 के 370 नोट, ₹50 के 64 नोट और ₹20 के 40 नोट शामिल हैं। नकली नोट छापने के लिए अभियुक्तों द्वारा उपयोग की जा रही सामग्री में EXCELAM ब्रांड की लेमिनेशन मशीन, HP व Canon ब्रांड के प्रिंटर, HP लैपटॉप, प्रिंटर केबल आदि शामिल हैं।
बेरोज़गारी ने दिखाया जरायम का रास्ता
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि अभी गिरफ्तार शातिरों से गहन पूछताछ बाकी है। लेकिन आरंभिक पूछताछ में ही काफी रोचक बातें सामने आई हैं। पूछताछ में इन शातिरों ने बताया कि ये अपने छापे गए नकली नोट असली नोटों में मिलाकर चलाते थे। पुलिस को आरोपियों ने बताया कि इन्होंने कोरोना काल में बेरोजगार होने पर नकली करेंसी छापकर उसे खुले बाजार में खपाने का सलीका सीखा था। गिरफ्तार शातिरों की पहचान उत्तराखंड के पंकज गंगवार और शाहजहांपुर में आनंदपुरम निवासी निखिल मिश्रा व मुरादाबाद के डॉक्टर नफीस अहमद के रूप में हुई है।
Jaunpur (dil India live). यूपी के जौनपुर जिले से एक लालची दूल्हे की ऐसी करतूत सामने आयी है जिसने एक दूल्हन के अरमानों का गला घोंट दिया। दरअसल शादी के ऐन वक्त पर दूल्हे ने लग्जरी कार की मांग कर दी और मांग पूरी न होने पर बारात ही नहीं लाया। दुल्हन पक्ष के अनुसार, शादी की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं और मेहमानों की मौजूदगी में इंतजार हो रहा था, लेकिन लड़के वालों ने ऐन वक्त पर शादी से इनकार कर दिया।
यहां जानिए क्या है पूरा मामला
यह मामला रविवार का है। पीड़ित परिवार ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के शंभूगंज बाजार निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 2 बेटियों की शादी वाराणसी के कोदई चौकी, पत्थर गली निवासी के परिवार में तय की थी। शादी समारोह के लिए शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक होटल में तैयारियां की गई थीं।
बदलापुर पड़ाव स्थित अकबर पैलेस को 1.80 लाख रुपये में बुक किया गया था 300 मेहमानों के खाने का इंतजाम किया गया था। बावर्ची और हलवाई समेत इस पर 3.50 लाख रुपये खर्च हुए। तय तारीख पर एक बेटी की बारात समय से होटल पहुंच गई, लेकिन दूसरी बेटी की बारात नहीं आई। कुछ देर बाद लड़की की मां और कुछ बाराती होटल पहुंचे, लेकिन जब दूसरी बारात के बारे में पूछा गया तो बार-बार सिर्फ आश्वासन मिलता रहा कि "बस आने वाली है।"
लालची दूल्हे को लड़की नहीं चाहिए थी क्रेटा
शादी की रात 11 बजे दूल्हे की मां, बहन, भाई और भाभी समेत चार अन्य लोग वेन्यू पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि दूल्हा और बारातियों की गाड़ियां पीछे आ रही हैं। दुल्हन पक्ष रात 3 बजे तक इंतजार करता रहा। काफी देर इंतजार के बाद जब परिजनों ने दूल्हे कबीर से सीधे संपर्क किया, तो उसने स्पष्ट रूप से एक लग्जरी कार की मांग रख दी और कहा कि जब तक यह मांग पूरी नहीं होगी, वह शादी नहीं करेगा।
इस असामान्य और अपमानजनक व्यवहार से आक्रोशित दुल्हन पक्ष ने मौके पर मौजूद दूल्हे की मां और कुछ बारातियों को बंधक बना लिया। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
कार नहीं, मिली जिल्लत और मुकदमा
सीओ सदर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि लड़की के पिता मोहम्मद सलीम की तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे कबीर सहित 5 नामजद और 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ दहेज मांगने और विवाह में धोखाधड़ी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। इस तरह की लालच में दूल्हे को कार तो नहीं मिली मगर एक मासूम लड़की की इज्जत उछालने, उसे धोखा देने के बदले में जिल्लत और दहेज़ की मांग समेत कई मुकदमा जरुर मिल गया।
पिरामल फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित 08 कच्चे घाटों का हो रहा सुंदरीकरण
Varanasi (dil India live)। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम द्वारा आज गंगा नदी के विभिन्न घाटों के सौंदर्यीकरण एवं पुनरुद्धार कार्यों का मोटर बोट द्वारा नमो घाट से प्रस्थान करते हुए निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत पिरामल फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित 08 कच्चे घाटों–पंच अग्नि अखाड़ा घाट, रानी घाट, प्रह्लाद घाट, नया घाट, तेलिया नाला घाट, सक्का घाट, निषादराज घाट एवं गोला घाट पर चल रहे कार्यों का विस्तारपूर्वक अवलोकन किया गया।
घाट के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि दर्शाएंगे बोर्ड
इन कार्यों का प्रमुख उद्देश्य स्थानीय समुदायों को घाटों से सक्रिय रूप से जोड़ते हुए उनके सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक महत्व को पुनर्स्थापित करना है। परियोजना के अंतर्गत घाटों पर अखाड़ा, एम्फीथियेटर, छायादार विश्राम स्थल, शौचालय, पुलिस चौकी, पारंपरिक स्थापत्य शैली में निर्मित छत्रियां, चबूतरे, बैठने की समुचित व्यवस्था तथा प्रत्येक घाट की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को दर्शाने वाले साइनबोर्ड स्थापित किए जा रहे हैं। घाटों की सांध्यकालीन छवि को आकर्षक बनाने पर विशेष बल दिया जा रहा है।
निरीक्षण के समय पिरामल ग्रुप के प्रतिनिधि आदित्य कुमार सिंह को निर्देशित किया गया कि घाट से सटी इमारतों की पेंटिंग कार्य को घाट की थीम के अनुरूप कराते हुए रंग-सामंजस्य सुनिश्चित किया जाए। जिन भवनों की बाहरी दीवारें ईंटों की चिनाई में हैं, उन पर प्लास्टर कर थीमैटिक म्यूरल्स अथवा भित्तिचित्र बनवाने के निर्देश दिए गए। गैजेबो संरचना की सुरक्षा के संबंध में पूछे जाने पर प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि इसकी संरचनात्मक सुरक्षा का ऑडिट आईआईटी बीएचयू द्वारा किया गया है।
मणिकर्णिका घाट के निरीक्षण में मंडलायुक्त द्वारा कार्यदायी संस्था ब्रिजटेक इंफ्राविजन को निर्देशित किया गया कि कार्य स्थल पर उपयुक्त साइनेज के साथ सभी सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, मानसून के आगमन को ध्यान में रखते हुए बरसात के जल स्तर तक का कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए जिससे किसी प्रकार की आपात स्थिति से बचाव संभव हो सके।
हरिश्चंद्र घाट के निरीक्षण के दौरान ब्रिजटेक इंफ्राविजन के प्रतिनिधि रोशन कुमार सिंह उपस्थित थे। इस दौरान आयुक्त ने जल निगम के अधिशासी अभियंता कमल कुमार सिंह को निर्देशित किया कि घाट क्षेत्र में सीवर और स्टॉर्म वॉटर पाइपलाइन की मरम्मत अविलंब कराई जाए। निरीक्षण में कर्नाटक स्टेट गेस्ट हाउस की इमारत के जर्जर भाग की स्थिति पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम को तत्काल नोटिस निर्गत करने के निर्देश भी दिए गए।
इसके अतिरिक्त, अस्सी घाट से रविदास घाट तक पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित परियोजना के संदर्भ में स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें उपनिदेशक पर्यटन, परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल, नायब तहसीलदार, नगर निगम के नोडल अधिकारी, अपर नगर आयुक्त सविता यादव एवं सुभाष सिंह, अधिशासी अभियंता विकास कुरील (नगर निगम), अनार सिंह (जलकल विभाग), कमल कुमार सिंह (जल निगम, उड़ीसा) एवं पिरामल ग्रुप एवं ब्रिजटेक इंफ्राविजन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिए गए कि घाटों पर कार्य कर रही सभी संस्थाएं—विशेषकर CSR के अंतर्गत कार्यरत एजेंसियां—सुनिश्चित करें कि प्रत्येक कार्य गुणवत्ता, सांस्कृतिक समरसता, सुरक्षा एवं नागरिक सुविधा की दृष्टि से उच्चतम मानकों के अनुरूप समयबद्ध रूप से पूर्ण हों। यह आवश्यक है कि वाराणसी की सांस्कृतिक गरिमा एवं पर्यटन की वैश्विक पहचान को और अधिक सुदृढ़ किया जाये।
सीएचसी पर चौबीस घंटे सेवाएं उपलब्ध होने से लोगों को बड़ी राहत
Sarfaraz Ahmad
Varanasi (dil India live)। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड में नए-नए चिकित्सकीय सुविधाएं अब इस क्षेत्र के मरीजों को खासी राहत दे रही हैं तथा उसके सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं। सीएचसी स्तर के चिकित्सालय पर डायलिसिस और फिजियोथेरेपी जैसी सुविधाओं के साथ-साथ हड्डी रोग विभाग में भी गंभीर समस्याओं में भी रोगियों को राहत मिल रही है। एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल होकर आये दो लोगों का आपरेशन डॉ प्रवीण द्वारा किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि रविवार को बबलू यादव एवं पीयूष चौबे मोटरसाइकिल से हुए एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल होकर शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड आये, जिनको तत्काल आकस्मिक चिकित्सा दी गयी। एक्स-रे देखने के बाद पता चला कि एक लोगों का हाथ तथा दूसरे पैर टूट चुका है। दोनों लोगों के परिजनों को आपरेशन के संबंध में जानकारी दी गयी। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण के द्वारा ऑपरेशन किया गया।
डॉ प्रवीण ने बताया कि बब्लू यादव के टिबिया में नीलिंग और फीबुला प्लेटिंग तथा पीयूष चौबे के अलनार प्लेटिंग का सफल आपरेशन किया गया। दोनों मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड में आकस्मिक सेवाएं चौबीस घंटे दी जा रही है।
Varanasi (dil India live). बनारस में मोहर्रम का इतिहास बहुत ही कदीमी है। हिंदुस्तान में बादशाह तैमूर लंग के आगमन के साथ मोहर्रम मनाएं जाने के साक्ष्य मिलने लगते हैं। उस दौर से ही बनारस में भी अजादारी और मोहर्रम शुरू हो गये थे।
कब है मोहर्रम क्या है तैयारी
मोहर्रम नजदीक है। जानकारों की मानें तो चार दिन बाद 26 जून को चांद दिखाई देने के साथ ही मुहर्रम का आगाज़ हो जायेगा। अजाखाने सजा दिए जाएंगे ख़्वातीन साथ ओ श्रृंगार हटाकर काले लिबास धारण कर लेंगी। ग़म का यह अययाम दो माह आठ दिन तक चलेगा।
कांग्रेस ने क्या किया है मांग
मुहर्रम को मद्देनजर रखते हुए पूरे नगर के प्रत्येक वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रदेश सचिव व गाजीपुर जनपद के कोऑर्डिनेटर फसाहत हुसैन बाबू, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के निवर्तमान प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा कि मुहर्रम को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त किया जाए, प्रतिदिन सफाई के साथ-साथ प्रत्येक इलाकों में बरसात के मौसम को देखते हुए कीटनाशक दावों का छिड़काव किया जाए।
प्रत्येक वार्डों की खराब बड़ी स्ट्रीट लाइटों को तत्काल दुरुस्त कराया जाए, साथ ही बिजली के लटकते जर्जर तारों को तत्काल दुरुस्त कराया जाए। विशेष कर जुलूस के निर्धारित मार्गो के साथ साथ सभी धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई व्यवस्था दुरूस्त हो। पूरे मोहर्रम में जुलूस का सिलसिला जारी रहता है ऐसे में लचर सीवर व्यवस्था, जुलूस जाने वाले रास्ते को भी दुरुस्त करें।
दूल्हा कमेटी की मांग
दूल्हा कमेटी के सदर परवेज कादिर खां ने जलकर विभाग के महाप्रबंधक को पत्रक देकर दूल्हा के जुलूस मार्ग की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने, जहां जहां सीवर ओवरफ्लो कर रहा है वहां सीवर लाइन की मरम्मत करने की मांग मोहर्रम से करने को पत्रक दिया। परवेज कादिर खां ने कहा कि समय रहते व्यवस्था ठीक रहेगी तो अकीदतमंदों को आसानी होगी और जुलूस भी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो जाएगा।
इस दौरान उन्होंने नगर आयुक्त को संबोधित पत्रक भी दिया जिसमें उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की हैं कि संबंधित विभागों को निर्देशित करें कि संबंधित विभाग अपने-अपने कार्यों को मुहर्रम के पूर्व पूरा करलें ताकि मुहर्रम में में कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
Varanasi (dil India live). वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को विभिन्न संस्थाओं, संगठनों व स्कूल-कालेजों में अनेक आयोजन हुए इस दौरान सभी जगहों पर योग किया गया। देखिए कहां क्या हुआ -
Dalimss Sunbeam में किया गया योग
डालिम्स सनबीम (Dalimss Sunbeam Global) ग्लोबल स्कूल राम कटोरा में विश्व योग दिवस बहुत ही शानदार माहौल में सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान सभी ने योगाभ्यास किया। इस आयोजन में स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं अन्य कर्मचारियों ने भी योग की विभिन्न आसनों को सफलता से किया। योग शिविर में स्वास्थ्य जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिसर में नियमित होने वाले योग शिविर में जन सहभागिता को और बढ़ावा देने पर भी सभी ने बल दिया। शिविर में भ्रामरी प्राणायाम, अनुलोम विलोम प्राणायाम, यौगिक सूक्ष्म व्यायाम आदि का अभ्यास किया गया।
एच. एस. एकेडमी में योगाभ्यास
एच. एस. एकेडमी, टीसौरा, चोलापुर, वाराणसी के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन में योग एक्सपर्ट करुणाकर राय (योग प्रशिक्षक) ने जीवन में योग के महत्व पर बारीकी से प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद आमिर, समन्वयक सुशील सिंह ने योग एक्सपर्ट का स्वागत करते हुए कहा कि योग निरोगी जिंदगी का दूसरा नाम है। जो लोग योग करते हैं वो जल्दी बीमार नहीं पड़ते।कैम्पस प्रभारी आशिष सिंह, परिवहन प्रभारी बालाजी राय, चन्द्रिका मौर्य तथा शिक्षकगण ने कैम्पस में ही योग करके योग दिवस मनाया।
डेयर के बच्चों ने किया योग
21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डेयर संस्था द्वारा काशी रेलवे स्टेशन परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक फादर लिजो ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में डेयर के सभी अनौपचारिक शिक्षा केंद्रों के बच्चे तथा संस्था के स्टाफ सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। बच्चों ने उत्साहपूर्वक योग में भाग लिया और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। काशी स्टेशन के स्टेशन मास्टर, GRP और RPF का सहयोग रहा ।
योग पर प्रकाश डालते फादर लीजो
इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों और वयस्कों में स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता फैलाना था। यह कार्यक्रम समाज में स्वास्थ्य, संतुलन और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा।
हथकरघा विकास निगम ने मनाया yoga day
आज राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी द्वारा 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वाराणसी परिक्षेत्र के क्लस्टर बुनकरों के साथ मनाया गया। इस दौरान क्षेत्रीय प्रभारी आशीष सिंह द्वारा बुनकरों को योग के महत्व को समझाया गया। उन्होंने कहा कि जिन बुनकर को बुनाई करते समय पीठ दर्द एवं गर्दन दर्द की शिकायत रहती है, उनके लिए योग एक संजीवनी बूटी की तरह है। योग क्षेत्र के अनुभवी एवं लोक सभा सचिवालय नई दिल्ली से निदेशक पद से सेवानिवृत्त जगभूषण वर्मा द्वारा योग सत्र कराया गया जिसमें बुनकर भाइयो के साथ साथ क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के सभी कर्मियों एवं निगम के पंजीकृत कार्यालय नोएडा से उपस्थित सोहनी वर्मा द्वारा बढ़ चढ़ के भाग लिया गया। योग सत्र ज्ञानवर्धक एवं उत्साह वर्धक रहा।
डीएवी पीजी कॉलेज में सम्मान समारोह
डीएवी पीजी कॉलेज के महर्षि दयानंद इंडोर स्टेडियम में शारिरिक शिक्षा विभाग की ओर से योगाभ्यास कराया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. मीनू लाकड़ा के निर्देशन में मुख्य योग प्रशिक्षक मनीष कुशवाहा एवं बीए के छात्र सिद्धार्थ गौंड़ ने बड़ी संख्या में शामिल हुए छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं क्षेत्रीयजनों को योगाभ्यास कराया और योग की महत्ता से अवगत कराया। स्वस्थ्य जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिसर में नियमित होने वाले योग शिविर में जन सहभागिता को और बढ़ावा देने पर भी बल दिया गया। शिविर में भ्रामरी प्राणायाम, अनुलोम विलोम प्राणायाम, यौगिक सूक्ष्म व्यायाम, योग आसन-उत्तानपादासन, नौका, पवनमुक्तासन, शलभा, भुजंगासन, धनुरासन, सांसों पर विशेष ध्यान आदि का अभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न क्षेत्रों में काशी का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। उनमें मुख्य रूप से अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सुमेधा पाठक, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अंकुर, कोच डॉ. धीरज, राव आईएएस के अजीत श्रीवास्तव, क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, जिला ओलिंपिक वाराणसी के सचिव शम्स तबरेज, सामाजिक कार्यकर्ता अमन कबीर, राजेश गुप्ता शामिल रहे। स्वागत प्रो. मीनू लाकड़ा एवं धन्यवाद ज्ञापन विश्वास राव ने दिया।
पुलिस आयुक्त ने किया योगाभ्यास
योग हमारे शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक स्वास्थ्य को संतुलित करता है जो तनाव से मुक्ति, मानसिक एकाग्रता व शारीरिक चुस्ती का सर्वोत्तम साधन है इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये। यह बातें पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कही। वो आज 21 जून को 11 वें “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर पुलिस लाइन कमिश्नरेट वाराणसी में एक भव्य योग सत्र में शामिल थे। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल के अगुवाई में समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण, रिक्रूट आरक्षी, महिला आरक्षी व अन्य स्टाफ ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। कार्याक्रम का शुभारंभ ओम् ध्वनि व सूर्य नमास्कार के साथ हुआ, जिसके पश्चात योग प्रशिक्षक द्वारा विभिन्न योगासनों व प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।
इस दौरान श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों से आह्वान किया की आप सभी नियमित रूप से योग करें एवं परिवार तथा समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें, जिससे एक स्वस्थ्य व अनुशासित समाज की स्थापना हो सके ।
एनडीआरएफ ने किया योगाभ्यास
एनडीआरएफ, वाराणसी, वाहिनी मुख्यालय, चौकाघाट में उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एनडीआरएफ के अधिकारियों एवं जवानों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया।इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद स्मारक चिकित्सालय के योग वेलनेस सेंटर से कुशल योग प्रशिक्षक मनोज कुमार पाण्डेय एवं सुश्री श्रेया ने विभिन्न योगासनों एवं प्राणायामों का अभ्यास कराया।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने किया योग
आज 21 जून को सुबह 95 बटालियन के मुख्यालय में 11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस वर्ष के थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग के उद्देश्य से 95 वहिनी सीआरपीएफ के जवानों के साथ करीब 250 से ज्यादा जवानों ने भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा योग प्रोटोकॉल के तहत योग किया। योग के माध्यम से आम जनमानस तक संदेश देना था लोग योग से जुड़े और स्वस्थ रहे कार्यक्रम के दौरान कानपुर के वरिष्ठ वयोवृद्ध योगाचार्य गौरी शंकर कोस्टा, एवं वाराणसी के प्रसिद्ध योगाचार्य प्रकाश नाथ योगेश्वर योगी द्वारा लोगों को ताड़ासन ध्रुवाआसन एवं भ्रामरी, अनुलोम विलोम, का फायदा लोगों को बताया गया इसी उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कमांडेंट 95 बटालियन राजेश्वर बालापुरकर ने योगाचार्य गौरीशंकर कोस्टा को सम्मानित किया एवं प्रकाश नाथ योगेश्वर को विगत 13 वर्षों से सीआरपीएफ में योग का प्रशिक्षण देने के लिए उनका धन्यवाद दिया एवं उन्हें सम्मानित भी किया तथा साधक चंदन विश्वकर्मा, सुशीला को खबरिया चैनल प्रतिनिधि के रूप में अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा आम जनमानस को संदेश दिया कि सभी लोग योग करें, योग से जुड़े, योग से ही स्वस्थ हो सकते हैं स्वस्थ्य समाज का निर्माण तभी हो सकता है।
इस अवसर पर योगाचार्य प्रकाश नाथ योगेश्वर ने काल भैरव मंदिर परिवार की तरफ से अर्चना बालापुरकर, राजेश्वर बालापुरकर,श्री राजेश कुमार, सुनीता, आलोक कुमार, रिंकू, प्रदीप सिंह शेखावत, अभिषेक कुमार सिंह, मांडवी सिंह, पंकज कुमार, प्रिंस सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, परविंदर, विवेक चंद्र, प्रवीण सिंह आदि उपस्थित लोगो को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। अंत में आर एस बाला पुरकर द्वारा धन्यवाद दिया गया।
आज के योगाभ्यास में अर्चना बालापुरकर, सुनीता देवी, द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार सिंह एवं आलोक कुमार, उप कमांडेंट प्रदीप सिंह शेखावत, सहायक कमांडेंट अभिषेक सिंह, पंकज कुमार निरीक्षक परविंदर प्रसाद, प्रिंस सिंह,अनिल कुमार यादव, विवेक चंद्र राय, वायोना राजपूत, प्रवीण सिंह एवं 95 बटालियन व के अधिकारी तथा जवानों के साथ काफी संख्या में आम जनमानस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।