बुधवार, 24 अगस्त 2022

Bsa arvind kumar pathak को शिक्षकों ने सौंपा पत्रक




Varanasi (dil india live).उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ वाराणसी के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय व महेंद्र बहादुर सिंह जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार पाठक से मिलकर उनका स्वागत करते हुए शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया। इस दौरान मांग पत्र सौंपा गया जिसमें पूर्व में निलंबित शिक्षकों कि बहाली, उपर्जित अवकाश, पूर्व में रोके गए वेतन के भुगतान, प्रमोशन, लंबित बिलो के भुगतान आदि के निराकरण के संबध में मांग की गयी।

मिलने वालों में मुख्य रूप से आशीष कुमार श्रीवास्तव जिला महामंत्री, रविन्द्र कुमार सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष, रविन्द्र नाथ यादव अध्यक्ष चिरईगांव व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाराणसी आनंद कुमार सिंह मांडलिक महामंत्री ,कुमारी प्रतिमा, प्रांतीय उपाध्यक्ष, राजेश, जिला कोषाध्यक्ष, बाबूलाल नगर अध्यक्ष, संतोष कुमार सिंह अध्यक्ष सेवापुरी, सुनील कुमार तिवारी, अध्यक्ष चोलापुर, क्षितिज दीक्षित अध्यक्ष पिंड्रा, शिवजतन यादव जिला मंत्री, राजीव कुमार उपाध्याय मंत्री, यसपाल यादव उपाध्यक्ष, प्रीति शुक्ला महिला उपाध्यक्ष, आरती गौतम संयुक्त मंत्री, सुनीता जयसवार संयुक्त मंत्री, शिवकुमार विश्वकर्मा लेखाकार, बिपिन कुमार मिश्रा, संयुक्त मंत्री, प्रमोद कुमार सिंह, मुन्ना प्रसाद, दशरथ मौर्य, प्रशांत कुमार उपाध्यय,संदीप यादव ,अजय यादव, अश्वनी कुमार, प्रभुनारायण, महेंद्र प्रताप सिंह, सतीश जायसवाल, कमलेश कुमार सिंह यादव, प्रभात रंजन सिन्हा, अखिलेश विश्वकर्मा, हर्षित श्रीवास्तव, दयाशंकर मौर्या, गिरीश तिवारी, शुभेष झा, श्रीपत राम आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

1 टिप्पणी:

Imtiyaz khan ने कहा…

👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻

VKM Varanasi main सप्तदिवसीय ‘सर्जना’ का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का रंगारंग सम्पन्न

प्रतियोगिता व्यक्तित्व निर्माण के लिए अमूल्य-डा. रचना श्रीवास्तव Varanasi (dil India live). वसन्त कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में सप्तदिवसी...