रविवार, 7 अगस्त 2022

Duldul ka julus: दर्द भरे नौहों की बोल पर हुआ मातम

अर्दली बाजार से निकला कदीमी दुलदुल, अलम, ताबूत



Varanasi (dil india live). सैय्यद जियारत हुसैन के अंर्दली बाजार तार गली स्थित इमामबाड़े से 8 वीं मोहर्रम को दुलदुल अंलम, ताबूत का  कदीमी जुलूस रविवार की देर रात निकाला गया। जुलूस अपने कदीमी (पुराने) रास्ते से होकर उल्फत बीबी कम्पाउन्ड स्थित स्व.मास्टर जहीर साहब के  इमामबाड़े पर  पहुंच कर समाप्त समाप्त हुआ। जुलूस में अंजुमन इमामिया ने नौहाखवानी व मातम किया। जुलूस की अगुवाई इरशाद हुसैन "शद्दू"  ने करते हुए बताया कि आठवीं मोहर्रम को रवायत के अनुसार यह जुलूस निकाला गया। जुलूस में रास्ते भर अकीदतमंद दुलदुल की जियारत करने उमड़े हुए थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...