Varanasi (dil india live). हिंदुस्तान की तहज़ीब संस्था के बैनर तले मुुुस्लिम युवकों ने 15 अगस्त को तिरंगे झंडे संग अमन का कारवां बाइक जुलूस निकाल कर मुल्क में अमन व मिल्लत की जहां सदाएं बुलंद थी वही लोगों को आपसी सौहार्द और मिल्लत के साथ रहने की दावत दी। जुलूस में शामिल युवा हिन्दुस्तानी की तहज़ीब जिंदाबाद, हिन्दुस्तान जिंदाबाद...,का नारा लगातेे हुए चल रहे थे।
जुलूस तकरीबन पूरे शहर का भ्रमण कर कर वापस गौरीगंज में आकर संपन्न हुआ। शहर काजी मौलाना गुलाम यासीन साहब सरपरस्ती में बनी तंजीम लोगों को देश प्रेम और सौहार्द के साथ ही इस्लाम की सही तालीम आम करने के लिए काम करती है। जुलूस जब शिवाला पहुंच तो आलमीन सोसायटी के सदर परवेज़ कादिर खां ने जुलूस का स्वागत किया।
संस्था की अगुवाई कर रहे इंतेयाज रज़ा खान ने बताया कि अमन का कारवां निकालने के पीछे हम सबका मकसद है कि नफरतों को कम करके मोहब्बत का पैगाम लोगों को दिया जाए। आज जो माहौल है उसमें नफरत की फसल लहलहा रही है, जबकि हमारा देश और हमारी हिंदुस्तानी तहजीब हमेशा एक साथ चलने और देश प्रेम की बात करने की तालीम देती है। यही इस्लाम भी करता है। इस मौके पर मोहम्मद अली, मिस्टर, सईद खान, सैयद शाहिद अली, रेयाज खान, ज़मीन अंसारी, आमीन अंसारी, मोईन, मोकीम, सैयद रज़ा अली बबलू आदि मौजूद थे।
1 टिप्पणी:
👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻
एक टिप्पणी भेजें