सोमवार, 1 अगस्त 2022

BJP:जनसमस्याओं के समाधान के लिए हुई जनसुनवाई

सप्ताहांत तक निस्तारण को दिए निर्देश



Varanasi (dil india live)।भाजपा जिला कार्यालय में स्थित जनसुनवाई केंद्र में जिला मीडिया सह प्रभारी अरविंद मिश्रा के नेतृत्व में जनसमस्याएं सुनी गई। कार्यालय में लगभग 8 शिकायतें आईं, इसमें सड़क, पेयजल के साथ विद्युत संबंधी मामले प्रमुख रहे।

कुछ शिकायतों को संबंधित विभागों से संपर्क कर मौके पर ही निस्तारण किया गया  । शेष शिकायतों व जनसमस्याओं को जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक ,विद्युत विभाग,जल निगम के अधिकारियों को संचार माध्यम से संबंधित विभागों को सात दिनों में निस्तारण करने के लिए दिशा निर्देश दिए साथ ही कृत कार्रवाई से जनसुनवाई केंद्र को अवगत कराने के लिए कहा गया । 

कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जिला मीडिया सह प्रभारी अरविंद मिश्रा ने लोगों की समस्याओं का संज्ञान लेकर उनको संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर दिया । वहीं इस दौरान नागरिक समस्याओं के अलावा से जुड़े कई विवाद भी सामने आए । जनसुनवाई के दौरान सर्वाधिक विद्युत संबंधित मामलों को विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया गया । 

सुनवाई के दौरान सहयोग के लिए संगठन की ओर से जिला मीडिया सह प्रभारी अरविंद मिश्रा,जिला मंत्री फौजदार शर्मा ,कार्यालय मंत्री जैसल ,नवीन उपाध्याय,सुधीर वर्मा तथा शिकायत कर्ताओं में श्याम केसरी,नत्थू पटेल प्रधान, विजय पटेल ,श्रवण साहनी, राकेश पासवान आदि रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...