शुक्रवार, 12 अगस्त 2022

Ndrf ने चलाया "हर घर तिरंगा" अभियान

देश भक्ति की लहर को "हर घर तिरंगा" द्वारा घर-घर पहुंचाने का प्रयास




Varanasi (dil india live). "आज़ादी के अमृत महोत्सव” के तत्वावधान में एनडीआरएफ वाराणसी, कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में देश भक्ति की लहर को "हर घर तिरंगा" यात्रा के द्वारा घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा हैं। उसी कड़ी में आज दिनांक 12 अगस्त को एनडीआरएफ वाराणसी के बचावकर्मियों के द्वारा दशाश्वमेध घाट, वाराणसी में तिरंगा वितरण एवं “हर घर तिरंगा” जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। 

इस अभियान के दौरान एनडीआरएफ रेस्क्यूअर, नगर निगम वाराणसी और स्थानीय प्रशासन के कार्मिकों के द्वारा हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर दशाश्वमेध घाट से जगंबरी गली, बंगाली टोला क्षेत्र में जागरुकता अभियान चलाय गया। देशभक्ति की लहर एवं हर हाथ में तिरंगा देख कर स्थानीय नागरिक काफी उत्साहित हुए।

एनडीआरएफ टीम द्वारा जागरुकता अभियान के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के महत्व, राष्ट्रीय ध्वज के नियम व प्रतीकात्मक विशेषताएं आदि के बारे में भी बताया गया। इस कार्यक्रम का लक्ष्य नागरिकों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना तथा नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...