गुरुवार, 11 अगस्त 2022

Assistant professor बने पूर्व विधायक राजित प्रसाद यादव के पुछ

Varanasi (dil india live). डॉ. प्रेम भूषण यादव अपने पहले ही प्रयास में असिस्टेंट प्रोफेसर बन गए हैं। उन्होंने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में सोशल वर्क विभाग में ज्वाइनिंग ली है। 

 प्रेम भूषण ने प्रारंभिक शिक्षा शिवपुरवा महमूरगंज के कॉन्वेंट स्कूल से प्राप्त की हैं। जबकि उच्च शिक्षा उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से ली है। बचपन से जी मेधावी प्रेम भूषण ने अपने पहले ही प्रयास में यह सफलता प्राप्त कर ली है। प्रेम भूषण सैदपुर विधानसभा के दो बार विधायक रहे स्व. राजित प्रसाद यादव के छोटे पुत्र हैं।इनकी इस सफलता पर नगरवासियों में खुशी का माहौल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

जन-जन की है भागीदारी, स्वच्छ हो अपनी काशी

विधायक ने झाड़ू लगा कर चलाया सफाई अभियान  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). भाजपा के स्थापना दिवस व प्रधानमंत्री के  11 अप्रैल, 2025 क...