मंगलवार, 2 अगस्त 2022

Ganga jamuni tahzeeb: बाबा विश्वनाथ के दर्शन को आए भक्तों की मुस्लिमों ने की सेवा


Varanasi (dil india live). श्रावण मास के तृतीय सोमवार के मौके पर बाबा भोलेनाथ के दर्शन पूजन केे लिए दूर दराज से आने वाले लाखों शिवभक्त कांवरियों के रूप में पैदल ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन एवं मां गंगा (नदी) के पवित्र जल से बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इस दौरान पूर्वांचल विकास सेवा समिति द्वारा गोदौलिया केसीएम माल वाराणसी के पास मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें घायल हुए शिव भक्तों (कावंरियों) को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं मुस्लिमों द्वारा उपलब्ध कराई गई।

यहां दूर दराज से आए शिवभक्तों को चिकित्सकीय सूविधा के साथ साथ जूस (पैकेट) एवं पानी (मिनरल वाटर) का भी वितरण किया गया। एवं जिन शिवभक्तों के पैरो मे चलते चलते छालें व जख्म  पड़ गए थे। उन छालों व ज़ख्मों पर मरहम पट्टी  लगाकर एवं दवाओं का भी नि:शुल्क वितरण कर  संस्था के लोगो द्वारा अपनी ड्यूटी निभाई गई एवं शिवभक्तों (कांवरियों) की सेवा कर मानवता का फ़र्ज़ भी अदा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चांद द्वारा कावंरियों को जूस बांटें गए एवं कावंरियों की सेहत की देख रेख का कार्य स्वास्थ विभाग के पूर्व स्वास्थ्य निदेशक  डॉ रविंद्र नाथ श्रीवास्तव  और उनके सहयोगी के रूप में डॉक्टर गुफरान जावेद द्वारा किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर के मौके पर उपस्थित लोगों में भाजपा नेत्री हुमा बानो, नौशाद खां, मेहताब आलम, गौरव केशरी,सदफ आलम, अध्यछ नईम खान,  हाफिज फरीद आलम, सूफीयान ,अर्शआजम व शाहिद आलम आदि लोगो द्वारा सेवा कार्य किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...