बुधवार, 31 अगस्त 2022

Jain dharam का महापर्व पर्युषण शुरू

9 सितंबर जैन मंदिरों में होंगे अनेक आयोजन

जैन घरों में 10 सितंबर से 18 सितंबर तक मनाया जाएगा खास उत्सव


Varanasi (dil india live)। भारतीय संस्कृति के पर्वों में जैन धर्म का सबसे बड़ा पर्व पर्युषण दसलक्षण महापर्व का आज विधिवत शुभारंभ हो गया। यह महापर्व 18 सितंबर तक आस्था के साथ मनाया जाएगा।

श्री दिगंबर जैन समाज काशी के तत्वावधान में आयोजित 18 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को प्रातः बेला से ही नगर की जैन मंदिरों में भेलूपुर , सारनाथ , मैदागिन ,  खोजवा , नरिया , चंद्रपुरी एवं ग्वालदास साहूलेन स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर जी में व्रत, पूजन, अभिषेक के साथ दसलक्षण पर्व का प्रारंभ हो गया। जैन समाज के उपाध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि भेलूपुर स्थित मंदिर में प्रातः काल 7:45 से अभिषेक किया गया। संध्या 7:00 बजे आरती तत्पश्चात शास्त्र प्रवचन होगा। 

पंचायती मंदिर ग्वालदास साहुलेन में सामूहिक अभिषेक प्रातः  8:30 बजे हुआ। संध्या आरती रात्रि 8:00 बजे से होगी।भगवान श्रेयांसनाथ की जन्मस्थली सारनाथ में श्रेयांश वाटिका में बड़ी प्रतिमा का अभिषेक प्रातः 7:00 बजे एवं मंदिर में अभिषेक पूजन प्रातः 7:30 बजे से होगा। नरिया स्थित मंदिर जी में सामूहिक अभिषेक प्रातः 7:30 बजे से होगा । खोजवा में स्थित जैन मंदिर जी में अभिषेक पूजन प्रातः 7:00 बजे से , संध्या आरती 7:30 बजे से तत्पश्चात शास्त्र प्रवचन होगा । समस्त मंदिरों में यह कार्यक्रम 31 अगस्त से 9 सितंबर तक चलेगा। अष्टमी पूजन  रविवार ४/९/२०२२ को मनाई जाएगी , सुगंध दशमी ५/९/२०२२ सोमवार को प्रातः से समस्त जैन मंदिरों में मनाई जाएगी। 

अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर ग्वालदास साहूलेने स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर जी में 9 सितंबर शुक्रवार को शाम 4:00 बजे अनंतनाथ भगवान एवं भगवान पार्श्वनाथ जी की बड़ी मूलनायक प्रतिमा जी का सामूहिक महा मस्तकाभिषेक वृहद् आयोजन होगा । १० सितम्बर शनिवार को पंचायती जैन मंदिर ग्वालदास साहुलेन में  सायंकाल भजन संध्या आयोजित है। 

 ११ सितम्बर रविवार को भगवान पार्श्वनाथ जी की जन्म स्तलि श्री दिगंबर जैन मंदिर भेलुपूर में दोपहर १ बजे से पूजन- अभिषेक , जयमाल , धार्मिक कृत्य के पश्यात सायं ५ बजे से विश्वमैत्री  क्षमावाणी का कार्यक्रम आयोजित है । १२ सितम्बर सोमवार को मैदागिन स्थित श्री बिहारी लाल दिगम्बर जैन  मंदिर में रात्रि ८ बजे से भजन संध्या जागरण आयोजित है । १३ सितम्बर से १७ सितम्बर तक भिन्न जैन मंदिरो में महिलाओं द्वारा कई धार्मिक , सांस्कृत कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। १८ सितम्बर रविवार को ग्वालदास साहुलेन स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में प्रातः ८ बजे से सायं ५ बजे तक नमोकर महामंत्र का पाठ कर आयोजन सम्पन्न होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...