शनिवार, 27 अगस्त 2022

Shiksha mantri का महिला टीचर्स ने किया स्वागत

महिला शिक्षक संघ ने किया नई शिक्षा नीति का स्वागत 


Varanasi (dil india live). प्रदेश शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के वाराणसी दौरे के अवसर पर महिला शिक्षक संघ के वाराणसी मंडल और चंदौली इकाई के पदाधिकारियों ने औपचारिक शिष्टाचार भेंट की, महिला शिक्षक संघ ने मंत्री को आश्वस्त किया कि नई शिक्षा नीति एवं निपुण लक्ष्य के क्रियान्वन में हर संभव योगदान करने के लिए संघ तत्पर है, और प्रतिबद्ध भी, साथ ही शिक्षा मंत्री को महिला शिक्षकों की चुनौतियों और समस्याओं से अवगत कराया।

संघ का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष सुनीता तिवारी ने किया। वाराणसी जिले की अध्यक्ष छवि अग्रवाल ने टीम का परिचय दिया और बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों के बारे में मंत्री जी को अवगत कराया। टीम से मीडिया प्रभारी शुचिता पाण्डेय व अंकिता श्रीवास्तव महा मंत्री दीप्ती मिश्रा,व वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीति अग्निहोत्री, इरा सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहीं।

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...