रविवार, 7 अगस्त 2022

Muharram 8th:" जब हाथ कलम हो गए सक्काए हरम के "

आठवीं मुहर्रम: निकला तुर्बत व अलम  का कदीमी जुलूस 

ख्वाजा नब्बू के इमामबाड़े से अंजुमन हैदरी ने निकाला जुलूस



Varanasi (dil india live) । आठवीं मुहर्रम का तुर्बत व अलम  जुलूस ख्वाजा नब्बू साहब के चहमामा स्थिति इमामबाडे से सै• मुनाजिर हुसैनी मंजू के जेरे इन्तजाम उठा जुलूस उठने से पूर्व मजलिस को खेताब फरमाते हुए अब्बास मुर्तुजा शम्सी ने बयान किया कि मौला अब्बास अ• स• की शुजाअत और वफा की कोई मिसाल नहीं है। जुलूस उठने पर शराफत अली खां साहब,  लियाकत अली साहब व साथियों ने सवारी शुरू किया - " जब हाथ कलम हो गए सक्काए हरम के " जुलूस धीरे-धीरे पत्थर गलिया चहमामा होते हुए दालमंडी पहुंचा जहाँ से अंजुमन हैदरी चौक ने नौहा ख्वानी व मातम शुरू किया - "करते है मातम हरम अब्बास का हो गया मरना सितम अब्बास का "। जुलूस मेंपूरे रास्ते उस्ताद हसन अली खां साहब व साथियों ने शहनाई पर मातमी धुन पेश किया। जुलूस नई सडक काली महल पितरकुण्डा होते हुए लल्लापुरा स्थित फात्मान पहुंचा जहाँ से पुनः वापस अपने कदीमी रास्तों से होते हुए चहमामा स्थिति इमामबाडे मे आकर इकतेदाम पदीर हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Private School को जाओ भूल, सभी चलो सरकारी स्कूल

स्कूल चलो जागरूकता अभियान रैली निकाली गई Varanasi (dil India live)। चिरईगांव ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गौराकला से सोमवार को प्रधानाध्यापिक...