शनिवार, 13 अगस्त 2022

Aazadi ka Amrit mahotsav: लगाया गया हर घर तिरंगा

Varanasi (dil india live). आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हर घर तिरंगा कि प्रधानमंत्री मोदी के आवाहन पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 95 बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार वृक्ष के नेतृत्व में जवानों का दल एवं अग्रसेन वेलफेयर सोसाइटी वाराणसी के सदस्यगण इसी श्रृंखला में महमूरगंज से रथयात्रा घरों में तिरंगा लगाया। एमएलसी अशोक धवन के मुख्य आतिथ्य में एवं कमांडेंट अनिल कुमार वृक्ष के विशिष्ट आतिथ्य में यह आयोजन भव्यता पूर्वक मनाया गया। जिसमें अग्रसेन वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक बल्लभ दास अग्रवाल सहित अध्यक्ष सर्वेश कुमार अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, गणेश कुमार, अर्चना अग्रवाल  अवनीश अग्रवाल, सहित गणमान्य लोग एवं वेलफेयर सोसाइटी परिवार की महिलाएं एवं बच्चे भी उपस्थित रहे। 

प्रारंभ में वंदे मातरम से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। स्वागत अध्यक्ष सर्वेश अग्रवाल ने किया तो वेलफेयर सोसाइटी के विषय में संरक्षक बल्लभ दास ने महाराजा अग्रसेन के समाजवाद "एक रुपया- एक ईट" की चर्चा की। विशिष्ट अतिथि कमांडेंट सीआरपीएफ 95 बटालियन ने वेलफेयर सोसाइटी के साथ भविष्य में भी मिलकर सामाजिक कार्य करने का आवाहन किया। एमएलसी अशोक धवन ने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि पूरा देश उनकी बातों को गंभीरता से लेता है। संचालन एवं संयोजन अमरचंद अग्रवाल ने किया एवं धन्यवाद प्रकाश संजीव अग्रवाल ने किया।

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...