सोमवार, 1 अगस्त 2022

School: पुस्तक पाकर बच्चे हुए प्रसन्न


Varanasi (dil india live)। चिरईगांव विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय गौराकलां में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण का आयोजन इंचार्ज प्रिंसिपल वन्दना पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर प्रबंध समिति की अध्यक्ष अनीता देवी ने छात्र एवं छात्राओं को निःशुल्क पुस्तक वितरण किया।

       आयोजन में" अटेवा " पेंशन बचाओ मंच के जिला उपाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक ने कहा कि सरकार की ओर से प्रत्येक वर्ष बच्चों तक निःशुल्क पुस्तक वितरित की जा रही है ताकि उनका भविष्य अंधकार मय न हो, छात्र एवं छात्राएं निःशुल्क पुस्तक पाकर बड़े ही प्रसन्न हुए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनीता देवी ने कहा कि सरकार की ओर से सरकारी स्कूल में कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं बच्चों को निशुल्क पुस्तकें, निशुल्क ड्रेस, निशुल्क बैग, निशुल्क जूता व मोजा और एमडीएम की व्यवस्था की गई है, सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में प्रवेश कराएं, सरकारी स्कूल में प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है।

इंचार्ज प्रधानाध्यापिका वन्दना पाण्डेय ने कहा कि अपने बच्चों को घरों पर भी पढ़ने के लिए प्रेरित करें। डी बी टी के माध्यम से अभिभावक के खाता में सरकार की ओर से बच्चों के लिए ड्रेस बैग जूता मोज़ा कॉपी स्टेशनरी के लिए पैसा भेजा जा रहा है। आपलोग उसका सदुपयोग करें और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर वंदना पांडे, एहतेशामूल हक, सादिया तबस्सुम, अनीता सिंह, प्रमिला सिंह, त्रिलोकी प्रसाद गुप्त, रीता, सोनी, आशा इत्यादि थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...