बुधवार, 17 मार्च 2021

वसीम रिज़वी की उठी गिरफ्तारी कि मांग

कुरान से आयत तो दूर बिन्दू तक नहीं हटायी जा सकती

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव) महानगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन ने संयुक्त विज्ञप्ति में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी द्वारा मुसलमानों की सबसे पवित्र कलाम पाक के आयतों को हटाने की कोर्ट में दाखिल याचिका की निंदा करते हुए कहा कि वसीम रिजवी के इस तरह के कृत्य से पूरे मुस्लिम समाज को आघात लगा है। उक्त नेताओं ने कहा कि कुरान की आयत तो दूर एक बिंदु भी नहीं हटाया जा सकता है, कलाम पाक की हिफ़ाज़त की जिम्मेदारी खुद अल्लाह ने ले रखी है। वसीम रिजवी के धार्मिक उन्माद फैलाना चाहते हैं,वसीम रिजवी आए दिन कोई-न-कोई विवादित बयान देकर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशश करते  रहते हैं और उनके विरुद्ध कोई भी कारवाई नहीं हो रही है। उच्च नेताओ ने  मुस्लिम समुदाय के सभी लोगो से आपसी भाई चारा मिल्लत सौहार्द बनाए रखने की अपील की और कहा कि कलाम पाक  की हिफ़ाज़त  अल्लाह करेगा कलाम पाक की आयत तो नहीं बदली जा सकती लेकिन उनको मिटाने वाले खुद मिट जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...