रविवार, 28 मार्च 2021

पाम संडे को निकला खजूर की डालियों संग जुलूस


राजाओं का राजा आया हैं...

चर्च में बंटा खजूर, हुई आराधना

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। राजाओं का राजा आया है, यीशु राजा आया है...। कुछ ऐसे ही मसीही गीत पेश करते हुए खजूर इतवार को शहर भर में मसीही समुदाय ने जुलूस निकाला।

 मौका था पाम संडे का। दरअसल प्रभु ईसा मसीह की क्रूस पर पवित्र मौत के पूर्व पड़ने वाले इतवार को मसीही समुदाय पाम संडे (खजूर का इतवार) के रुप में धूमधाम से मनाता है। इसीलिए प्रभु यीशु को मानने वालों ने खजूर की डालियों के साथ इतवार को भव्य जुलूस निकाला। विशेष प्रार्थना सभाएं की और विश्व शांति व कोरोना के खात्मे की कामना की। इस दौरान बाइबिल का पाठ भी किया गया।

क्या है खजूर इतवार

आज से तकरीबन 2000 वर्ष पहले जब प्रभु यीशु मसीह यरुसलम में आये थे तब उनका स्वागत राजाओं की तरह वहाँ के जनमानस ने किया था। उनका स्वागत लोगों ने खजूर की डालिया हिला कर खुशी का इज़हार किया था। इसी की याद में खजूर इतवार शहर के सभी गिरिजाघरों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रामकटोरा चर्च के पादरी आदित्य कुमार ने बताया की उनके चर्च में यह फेस्टिवल धूम धाम से हर साल मनाया जाता है। लोग चर्च को खजूर की डंडियों और पत्तियों से सजाते हैं। चर्च के पास जुलूस लोग जुलूस के रुप में पहुँचते है। चर्च ऑफ बनारस के पादरी बेन जॉन ने बताया कि प्रभु येशु मसीह जब यरुशलम में आये थे तब उनका स्वागत राजा की तरह उस जगह की जनता ने किया था। उनके स्वागत में लोगों ने खजूर की डालिया लहराई थी। तभी से खजूर इतवार मनाया जाता है।

इन चर्चेज़ में रही धूम

खजूर इतवार शहर के सभी गिरिजाघरों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। खास कर सेंट मेरीज़ महागिरजा, लाल चर्च, सेंट पॉल चर्च,सेंट थामस चर्च, बेटलफुल गास्पल चर्च, तेलियाबाग सीएनआई चर्च, सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी चर्च, फातेमा चर्च, इसीआई चर्च, यीशु माता चर्च समेत तमाम जगहों पर खजूर इतवार धूमधाम से मनाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...