रविवार, 14 मार्च 2021

शबे बरात 28 को


शबे बरात का चांद दिखने का ऐलान

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। देश के विभिन्न हिस्सो में रविवार की शाम चांद देखे जाने के बाद शिया और सुन्नी दोनों वर्ग की चांद कमेटियों ने 28 मार्च को शबे बरात मनाये जाने का ऐलान किया है। शहर काज़ी मुजफ्फरनगर काज़ी तनवीर आलम ने ऐलान किया कि 29 रजब का चांद देख लिया गया है, लिहाज़ा शाबान की पहली तारीख 15 मार्च को होगी, 28 को शबे बरात मनाया जायेगा। 

ऐसा ही ऐलान लखनऊ से फरंगी महली व शिया मौलाना सैफ अब्बास ने भी किया है। उन्होने कहा कि 28 मार्च शबे बरात के पूर्व 17 मार्च को हजरत इमाम हुसैन की यौमे वेलादत मनायी जायेगी। ऐसा ही समाचार बनारस समेत पूर्वांचल के तमाम हिससों से मिलने का क्रम जारी हैं

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...