रविवार, 14 मार्च 2021

Saree में नारी सब पर भारी

नारी कमज़ोर नहीं, हर जगह मनवा रही शाक्ति का लोहा  

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। अखिल भारतीय वैश्य महिला महासम्मेलन द्वारा साड़ी में नारी सब पर भारी, विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल ने स्वागत करते विषय की स्थापना की। उन्होंने कहा नारी कमजोर नहीं,आज हर क्षेत्र में अपनी शक्ति का लोहा मनवा रही। घर बाहर सामंजस्य स्थापित कर मैनेजमेंट क्षमता से निरंतर आगे बढ़ती जा रही। सचिव सुशीला जायसवाल ने अपनी बात रखते कहा कि नारी को कम आंकना भूल होगी वो कोमलता सहजता एवम् दृढ़ इच्छाशक्ति से सशक्त हो रही। इरा, नीलू ने अपने विचार रखते समाज से अपील करी की शिक्षा सुरक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए महिलाओं को उचित स्थान देना चाहिए। शिव स्तुति मिथिलेश एवम् इंदु ने प्रस्तुत की तो


संचालन जयंती एवम् प्रीती ने किया,धन्यवाद संगीता अग्रवाल ने किया,रश्मि,गीता,ममता जायसवाल,रीता ,गुडिया कमलेश गुप्ता इत्यादि 15 महिलाओ को सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बढ़ी सरगर्मी

नये कानून के आने से पहले ही मचा हुआ था हंगामा  New Delhi (dil India live). वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद और पहले से...