बुधवार, 10 मार्च 2021

डाक से पहुंचेगा घर बैठे श्री काशी विश्वनाथ का प्रसाद

₹ 251 का करना हाेगा डाक विभाग को भुगतान 

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। महाशिवरात्रि में भगवान शंकर की पूजा और उनके प्रसाद की बड़ी महिमा है। अक्सर लोगों की इच्छा होती है कि काश घर बैठे ही उन्हें बाबा भोलेनाथ का प्रसाद मिल सके। ऐसे में लोगों को अब निराश नहीं होना पड़ेगा। अब वे घर बैठे स्पीड पोस्ट द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे। उक्त जानकारी वाराणसी  परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच हुये एक एग्रीमेण्ट के तहत नए स्वरूप में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद स्पीड पोस्ट सेवा द्वारा लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत अपने नजदीकी डाकघर से मात्र 251 रूपये का ई-मनीआर्डर प्रवर  अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल के नाम भेजना होगा। ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर प्रसाद भेज दिया जाएगा। डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होगा । इससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। 

प्रसाद में शामिल होंगी ये वस्तुएं

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि प्रसाद में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की छवि, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, बाबा को चढ़ा बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, मेवा, भस्म, चंदन, रक्षा सूत्र एवं मिश्री का पैकेट इत्यादि शामिल होंगे। 

प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी पूर्वी मंडल सुमीत कुमार गाट ने बताया कि प्रसाद मात्र ₹201 में वाराणसी सिटी डाकघर के काउंटर से भी प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा महाशिवरात्रि के पर्व पर डाक विभाग द्वारा दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट इत्यादि पर भी प्रसाद हेतु विशेष स्टाल लगाए जाएंगे।

Varanasi (dil india live)


The worship of Lord Shiva and his Prasad in Mahashivaratri is very glorified. Often people wish that they can get Baba Bholenath's Prasad at their home. In such a situation, people will not have to be disappointed anymore.  Now they will be able to get the Prasad of Shri Kashi Vishwanath temple through the speed post sitting at home. The above information was given by the Postmaster General of Varanasi Region Mr. Krishna Kumar Yadav.

 Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that under an agreement between the Department of Posts and Shri Kashi Vishwanath Temple Trust, Prasad of Shri Kashi Vishwanath Temple in new format will made available to the people through Speed ​​Post Service.  Under this scheme, an e-money order of only ₹ 251 has to be sent to the Senior Superintendent of Post Offices, Varanasi (East) Division from the nearest post office.  Prasad will be sent to the addressee  immediately by the Department of Posts as soon as the e-money order is received. The prasad will be in the temper proof envelope with proper packaging. This will not be tampered with in any way.

Prasad will include these items

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that the image of Shri Kashi Vishwanath Jyotirlinga, Mahamrityunjaya Yantra, Shri Shiva Chalisa, 108 beads of Rudraksha's garland, Bel Patra,  coin having Bhole Baba's image inscribed with Mata Annapurna, Dry Fruits, Bhasma, Sandalwood, Raksha Sutra and Mishri packets etc. will be included.

Senior Superintendent Post Offices, Varanasi East Division Mr. Sumit Kumar Gatt told that Prasad can also be obtained from the counter of Varanasi City Post Office for just ₹ 201.  Apart from this, special stalls will be set up for Prasad at Dashashwamedh Ghat, Assi Ghat etc. by the postal department on the festival of Mahashivratri.

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...