मंगलवार, 9 मार्च 2021

जश्ने खैबर में जुटा हुजुम

जश्ने फतेह खैबर में पेश हुआ कलाम




 

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। अर्दली बाजार में मेराज रिज़वी के जेरे इतेज़ाम जशनें फतेह खैबर की महफ़िल में शायरों ने अपने कलाम से नज़राने अकीदत पेश किया।

हसन मेहंदी ने बताया कि अब तक जितनी भी जंगे हुई उसमें जंगे फतेह ख़ैबर को एक ख़ास मुकाम हासिल है। फतेह खैबर एक इलाका है जहां यह जंग हुई थी। इसलिए इसी से इस जंग का खास महत्व है। इस मौक़े पर अबुल हसन, शाद सिवानी, तपसीर बनारसी, शाहिद जौनपुरी, मेराज करारवी, जैन बनारसी, फरहद बनारसी, शाहिद जौनपुरी, सहित दर्जनों लोगों ने अपने जब एक से एक उम्दा कलाम पेश किया तो लोग झूम उठे। इस दौरान निज़ामत मौलाना बाकर बलियावी ने किया तो शुक्रिया मेराज रिजवी ने कहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...