सोमवार, 1 मार्च 2021

मुराद मांगने जुटेंगे आज मन्नती

हज़रत मलंग शाह के उर्स का आगाज़ आज

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव) हज़रत मलंग शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह के मदनपुरा स्थित आस्ताने पर दो दिनों तक मन्नतें व मुराद मांगने वालों का हुजुम जुटेगा। इस दौरान पूरा इलाका अकीदत और अकीदतमदों के आगोश में डूबा नज़र आयेगा। दरअसल आज रात हज़रत मलंग शाह बाबा के सालाना उर्स की शुरुआत बाबा के गुस्ल के साथ होगी, गुस्ल के बाद फातेहा होगी। 2 मार्च को दूसरे रोज़ फजर की नमाज़ के बाद कुरानख्वानी, असर बाद कव्वाली अब्दुल वहीद के दौलतखाने पर होगी। बाद नमाज मगरिब चादरपोशी हाजी अबदुल वहीद (मौला दा) की अगुवाई में होगी। उर्स में कुल शरीफ, महफिले मिलाद व उलमा की तकरीर होगी। यहाँ आगाज कारी ज़फरुलउला पाक कुरान की तेलावत से करेंगे। इस मौके पर पूरा इलाका विधुतीय झालरो से सजाया गया है।

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...