ईसाई रोज़े का आज है 28 वां दिन
वाराणसी(दिल इंडिया लाइव) इन दिनों हिन्दू जहां होली की तैयारियों में जुटे हुए है, तो मुसिलम शबे बरात को लेकर घरों की साफ सफाई और इबादत की तैयारी कर रहे हैं। इससे इतर मसीही समुदाय का महाउपवास काल चल रहा है। ईसाई रोज़े का आज 28 वां दिन हैं। महाउपवास काल में यीशु मसीह की हर दिन आराधना मसीही कर रहे हैं। चर्च ऑफ बनारस के पादरी बेन जॉन बताते है कि यह महीना, यह महा उपवास काल बहुत ही खास माना जाता है। 28 मार्च से प्रभु यीशु का दुखभोग सप्ताह शुरु होगा। दरअसल पाम संडे को ईसा मसीह का नगर में प्रवेश हुआ था। इस दौरान प्रभु यीशु का नगर की जनता ने राजाओं की तरह खजूर की पत्ती हाथों में लेकर स्वागत किया था। उसी की याद में पाम संडे या खजूर इतवार मनाया जाता हैं।
फिर जी उठेंगे प्रभु यीशु
पादरी आदित्य कुमार बताते हैं कि प्रभु यीशु को फ्राइ डे के दिन तमाम कष्ट देने के बाद सूली पर लटका दिया गया था मगर इतवार को ही पूरी दुनिया के सामने चमत्कार हुआ, कब्र का पत्थर हट गया और प्रभु यीशु पुन: जीवित हो उठे। पादरी सैम जोशुआ सिंह कहते हैं कि प्रभु यीशु ने दिखा दिया दुनिया को कि महान और पुण्य आत्मा कभी मरती नहीं वो अपनी मर्जी से आती हैं और लोगों को सही राह दिखा कर अपी मर्जी से जाती है। वो कहते हैं कि मसीही विश्वास करते हैं कि वो यीशु फिर आयेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें