रविवार, 14 मार्च 2021

सासाराम के तीन युवकों की बेरहमी से हत्या!


खून से लतपथ शव मिर्जापुर में मिलने से सनसनी

मिर्ज़ापुर (हिमांशु राय/दिल इंडिया लाइव)। चुनार थाना क्षेत्र के नंदुपुर गाँव में सड़क के किनारे तीन युवकों की लाश मिलने से समसनी फैल गयी। एक बारगी देखने से पता चलता है कि तीनों की बेरहमी से हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेका गया है।खून से लतपथ ये तीनो शव मिर्ज़ापुर-वाराणसी बार्डर के पास की है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी और घटना की जाँच में जुट गयी है।

मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि तीनों शव की पहचान किया जा चुका है, मृतक के परिवार को पुलिस द्वारा सूचना दी जा चुकी है। मृतक में पिंटू यादव उर्फ राजकुमार ,दूसरा ओम, तीसरा पिंटू कुमार सासाराम जिला बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस के द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्टया इन तीनों की हत्या कर के कहीं और से शव लाकर मिर्जापुर के बॉर्डर में रखा गया, फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जांच कर आरोपियों को चिन्हित करने में लगी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...