मंगलवार, 9 मार्च 2021

पुरानी पेंशन बहाली का प्रयास जारी

ओमप्रकाश राजभर को अटेवा ने सौंपा ज्ञापन

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। अटेवा पेंशन बचाओ मंच वाराणसी का एक प्रतिनिधि मंडल जिला संयोजक विनोद यादव के नेतृत्व में विधान सभा में पुरानी पेंशन की आवाज बुलंद करने वाले गाजीपुर जहूराबाद विधानसभा के विधायक व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर से मिलकर पुरानी पेंशन योजना की बहाली व निजीकरण के विरोध में विधान सभा में आवाज़ उठाने के लिये सर्किट हाउस में मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने बड़े ही विस्तृत रूप में अपनी समस्याओं से अवगत कराया कि भारत सरकार की नौकरियों में 01 जनवरी 2004 से तथा उत्तर प्रदेश सरकार की नौकरियों में 01 अप्रैल 2005 से पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर इसके स्थान पर नई पेंशन प्रणाली ( NPS ) लागू कर दी गयी है, नई पेंशन व्यवस्था शेयर बाजार पर आधारित जोखिमो के अधीन पूर्णतः अलाभकारी व्यवस्था है। इससे शिक्षकों, कर्मचारियों तथा अधिकारियों में भारी आक्रोश है। पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली को लेकर शिक्षक, कर्मचारी तथा अधिकारी अटेवा /NMOPS के बैनर तले प्रदेश और देश के विभिन्न राज्यों में आन्दोलनरत है । इस व्यवस्था से देश के लगभग सत्तर लाख परिवार सीधे प्रभावित है। इसी के साथ भारत सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी उपक्रमो का तेजी से निजीकरण किया जा रहा है। जिससे लाखों लाख लोग सरकारी नौकरियों से वंचित हो रहे हैं। ठेका प्रणाली पर कार्य लिये जाने के कारण देश भर के कर्मचारियों का शोषण बढ़ गया है। 

     सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आश्वासन दिया कि लाखों शिक्षको, कर्मचारियों व अधिकारियों के हितो को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था को पुनः बहाल करने तथा निजीकरण बन्द करने के सन्दर्भ में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर इस प्रकरण को अवगत कराने का प्रयास करेंगे तथा पार्टी के एजेन्डे में इस मांग को सम्मिलित कराने की कोशिश करेंगे। विधानसभा में तथा विभिन्न मंचों पर इस मॉग को उठाएंगे। पता हो कि अटेवा ने रविवार को स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा व विधायक कैलाशनाथ सोनकर से भी मिलकर पत्रक सौंप चुका है।

      प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से अटेवा के जिला संयोजक विनोद यादव,जिला सहसंयोजक डा एहतेशामुल हक,जिला मंत्री बी एन यादव,जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्त, मीडिया प्रभारी स्वर्ण सुरेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त मंत्री सतीश वर्मा, नगर अध्यक्ष गुलाब चंद्र कुशवाहा,राम अवध,संदीप यादव,अजय यादव, जफर अंसारी,


शकील अंसारी इत्यादि थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...