बुधवार, 10 मार्च 2021

मन्नतों की झोली फैलायें जुटेंगे ज़ायरीन

हज़रत शाहबुददीन शहीद का उर्स 11 को

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। हजरत सैय्यद शहाबुद्दीन शहीद बाबा रहमततुल्लाह अलैह का सालाना उर्स 11 मार्च, यानी जुमेरात को मनाया जाएगा। पुराने वरुणापुल सिथत बाबा के आस्ताने पर गुस्ल, फातेहा व कुरानख्वानी के साथ ही कव्वाली का भी आयोजन चलेगा।

इस दौरान मन्नतों की झोली फैलाये दोनों वर्ग के जायरीन बाबा के दर पर जहां हाज़री लगायेंगे, वही आसिफ चिस्ती अपनी टीम के साथ कव्वाली का नज़राना पेश करेगें। दौरान कुरानखानी, लंगर व गागर चादर का भी खास एहतमाम होगा। यह जानकारी  चांद भाई, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद सलीम ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...