अवधेश राय हत्याकांड के चश्मदीद गवाह हैं पूर्व मंत्री अजय राय
पत्रकारों से रूबरू हुए अजय राय ने सरकार को घेरा
ऐसे में यह सरकार द्वारा मेरी सुरक्षा हटाना अफसोसजनक व दुर्भाग्यपूर्ण विषय है।यह सरकार चाहती है की मैं गलत का विरोध करना बंद कर दूँ,सड़को पर सँघर्ष करना बंद कर दूँ।जनता की लड़ाई न लडू व साथ ही सरकार की जनविरोधी नीतियों पर आवाज न उठाऊ।लेकिन अजय राय न कभी डरे है न कभी डरेंगे।डटकर लड़ेंगे और इस जनविरोधी सरकार के जमींदोज होने तक आवाज उठाते रहेंगे क्योंकि जनता की लड़ाई लड़ना हमारा कर्तव्य है जनता के लिए सँघर्ष करना मेरी नैतिकता है हम न बिके है न बिकेंगे।जनता के लिए सँघर्ष जारी रखेंगे।और हर मोर्चे पर मोदी-योगी सरकार को घेरेंगे चुप नही बैठेंगे। क्योंकि यह सरकार लोकतांत्रिक विरोधी सरकार है और हम सब लोकतांत्रिक मूल्यों में आस्था करने वाले लोग है। सरकार को मैं आगाह करता हूं की भविष्य में अगर मुझपर कोई घटना घटित होती है तो उसका सीधा जिम्मेवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी सरकार होगी।
पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक अजय राय, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,ओमप्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, शैलेन्द्र सिंह, अशफाक रिजवी, चंचल शर्मा, रोहीत दुबे, अनुभव राय आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें