शुक्रवार, 5 मार्च 2021

मि. पूर्वांचल के लिए दमखम दिखायेंगे बाॅडी बिल्डर


150 से अधिक बाॅडी बिल्डर करेंगे प्रतिभाग

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। पूर्वांचल भर के बाॅडी बिल्डर रविवार को मिस्टर पूर्वांचल के खिताब के लिए दमखम दिखायेंगे। चौकाघाट स्थित स्वयंवर लाॅन में पूर्वांचल बाॅडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वावधान में 7 मार्च, रविवार को पूर्वांचल के वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, गाजीपुर, चन्दौली, जौनपुर के 150 से अधिक बाॅडी बिल्डर मिस्टर पूर्वांचल की प्रतिष्ठापरक ट्राॅफी के लिए जद्दोजहद करेंगे। प्रतियोगिता में बाॅडी बिल्डिंग के सात एवं फिटनेस फिजिक का एक गु्रप रहेगा। बाॅडी बिल्डिंग की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था यू.बी.बी.एफ.ए/यू.एफ.एफ. के यूपी एवं नार्थ इण्डिया अध्यक्ष अहमद फैसल महतो ने बताया कि लाॅकडाउन के बाद पूरे पूर्वांचल के बाॅडी बिल्डरों को दमखम दिखाने के लिए पहली बार मौका दिया जा रहा है। मिस्टर पूर्वांचल टाइटल विजेता को पुरस्कार स्वरूप दस हजार रूपये नकद, ट्राफी, ट्रैक सूट, सर्टिफिकेट, सप्लीमेन्ट आदि प्रदान किया जायेगा। वहीं मिस्टर मसल मैन को विजेता स्वरूप पाॅच हजार रूपये नकद, ट्राफी, ट्रैक सूट, सर्टिफिकेट, सप्लीमेन्ट आदि दिया जायेगा। इसके अलावा हर ग्रुप से बेस्ट आॅफ थ्री को भी नकद राशि, ट्राफी, सर्टिफिकेट, मेडल और टी -शर्ट प्रदान किया जायेगा। सभी प्रतिभागियों को भी टी-शर्ट एवं सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

अहमद फैसल महतो ने बताया कि खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में विजयी बाॅंडी बिल्डरों के अलावा हर ग्रुप के टाॅप फाइव बाॅडी बिल्डरों को 19, 20, 21 मार्च को प्रयागराज में होने वाले फिटनेस मेले में सीधा प्रवेश मिलेगा। वहीं मिस्टर पूर्वांचल एवं मिस्टर मसलमैन के साथ साथ प्रयागराज के विजेताओं को 11 अप्रैल को पंजाब के लुधियाना में होने वाले मिस्टर इण्डिया प्रतिस्पर्धा में सीधा प्रवेश मिलेगा। प्रतिस्पर्धा के लिए खिलाड़ियों का वजन कार्यक्रम स्थल पर ही किया जायेगा। वार्ता के दौरान मोहम्मद सगीर, मिलन राय आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...