रविवार, 16 मार्च 2025

Natural yoga : माटी को शरीर में लेप लगाकर भगाया कई रोग

ब्लड प्रेशर, शुगर, अनिद्रा एवं पेट की सफाई योग से दूर करने का किया दावा 

Varanasi (dil India live).12 मार्च से 14 मार्च तक बसनी बड़ागांव वाराणसी में योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम ओम योग फिटनेस सेंटर के बैनर तले आयोजित किया गया। इसमें नेचुरल तरीके से योग एवं माटी को शरीर में लेप लगाकर ब्लड प्रेशर शुगर अनिद्रा एवं पेट की सफाई का कार्य किया गया इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं ग्रामीण इलाकों से शहरी इलाकों से रोगियों का मुफ्त इलाज किया गया। जिसमें सटिका पर हाथों के जाम होने से निजात दिलाई गई कुछ हृदय के रोगी भी आकर निरोग हुए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला रंग वाले दिन होलिका के उपलक्ष में मिट्टी से एक दूसरे के शरीर में लगाकर 3 घंटे तक मिट्टी के सूख जाने पर लोगों ने स्थान किया और उन्होंने बताया की शरीर काफी हल्का महसूस कर रहे हैं इस प्रकार के आयोजन में प्रमुख रूप से डॉक्टर राजदेव वर्मा, कैलाश नाथ पाल और रोग विशेषज्ञ डॉक्टर देवशरण, योगी नरेंद्र पाल, योगी अजय पाल, योगी नरेंद्र सिंह, योगी अजय सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...