मंगलवार, 4 मार्च 2025

DAV PG College : NSS स्वयंसेवकों ने गंगा निर्मलीकरण को निकाली रैली

फिट इण्डिया के लिए लगाई गई दौड़




Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न इकाईयों द्वारा चल रहे सप्ताहव्यापी शिविर के अंतर्गत मंगलवार को चौथे दिन विविध आयोजन हुए। ईकाई बी में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश कुमार के नेतृत्व में फिट इण्डिया मैराथन का आयोजन हुआ। कंचनपुर स्थित पार्क एवं व्यायामशाला में मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें 50 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीएवी के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. मीनू लाकड़ा रही, जिन्होंने सबको फिट इंडिया मुहिम के बारे में बताया। वहीं इकाई ई एवं एच के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऋचा गुप्ता एवं डॉ. प्रियंका बहल के निर्देशन में दुर्गाकुण्ड स्थित मणि मंदिर एवं बाग की साफ सफाई की। इस मौके पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय के अधिकारी एवं हास्य कवि डॉ. अजय श्रीवास्तव 'चकाचक ज्ञानपुरी' ने स्वयंसेवकों से संवाद किया। 

इसके अलावा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश कुमार झा, डॉ. दीपक कुमार शर्मा एवं डॉ. मनीषा सिंह के नेतृत्व में यूनिट जी, एफ एवं सी के स्वयंसेवकों ने गंगा निर्मलीकरण के लिए विशाल गंगा स्वच्छता रैली तुलसी घाट से शिवाला घाट तक निकाली। इसके बाद स्वयंसेवक शिवाला घाट स्थित मदर टेरेसा आश्रम पहुँचकर उन्हें दैनिक उपयोग की वस्तुएं भेंट की। इस मौके पर मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉ. गंगाधर मिश्र ने भारतीय संस्कृति परम्परा एवं गंगा नदी के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कोई टिप्पणी नहीं:

इनरव्हील सृष्टि के सदस्यों ने महिला पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य के लिए किया समम

महिला दिवस पर जुटी महिलाएं, हुए अनेक आयोजन  मोहम्मद रिजवान  Varanasi (dil India live). आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब...