रेस में महिमा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो बैडमिंटन में अदिति मिश्रा प्रथम स्थान पर रही, ऐसे ही ताइक्वांडो (under 50 kg ) में शालिनी यादव परचम लहराया और ताइक्वांडो (Above 50 kg) में राखी तोमर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्राओं की सक्रिय भागीदारी ने यह सिद्ध किया कि वे अपनी शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों में भी संतुलन बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Varanasi (dil India live)। वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा में आयोजित सप्ताहिक वार्षिक खेल प्रतियोगिता के चौथे दिन आयोजन अत्यंत उत्साह और प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव के प्रेरणादायी उद्बोधन से हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद, खो-खो और ताइक्वांडो प्रमुख थे। इसके अलावा, बैडमिंटन का फाइनल मुकाबला भी संपन्न हुआ, जिसमें प्रतिभागियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
इस खेल महोत्सव में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की लगभग 300 छात्राओ ने भाग लिया। जो उनकी लगन, समर्पण और खेल भावना का परिचायक है। 200 मीटर रेस में महिमा कुमारी (बी ए द्वितीय वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में अदिति मिश्रा (बी ए द्वितीय वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ताइक्वांडो ( under 50 kg ) में शालिनी यादव (बी ए प्रथम वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व ताइक्वांडो ( Above 50 kg) में राखी तोमर (बी ए तृतीय वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्राओं की सक्रिय भागीदारी ने यह सिद्ध किया कि वे अपनी शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों में भी संतुलन बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह वार्षिक खेल प्रतियोगिता छात्रोंओ के बीच टीमवर्क, अनुशासन और शारीरिक सशक्तिकरण की भावना को बढ़ावा देती है। इस अवसर पर खेल समिति के सदस्य डॉक्टर विजय कुमार, डॉ आर पी सोनकर, डॉक्टर आशीष कुमार सोनकर, डॉ अखिलेश कुमार राय, डॉक्टर सुप्रिया, डॉ. पूर्णिमा, डॉ शशिकेश कुमार गोंड, डॉ. शशि प्रभा कश्यप, डॉ. सिमरन सेठ, विकास त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें