नगीने वाली मस्जिद के पास होगी जनाजे की नमाज़
वाराणसी। मरहूम अब्दुल करीम खान के बेटे नगर के प्रतिष्ठित शख्सियत इस्लामिक मामलों के जानकार हाजी मास्टर शमीम अहमद का रेवड़ी तालाब में इंतकाल हो गया है, उनके जनाजे की नमाज़ जुमा की नमाज के बाद नगीनेवाली मस्जिद के पास मैदान में होगी। रेवड़ी तालाब में ही आबाई कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। पेशे से शिक्षक मास्टर शमीम साहब सामाजिक और धार्मिक मामलों के बड़े जानकारों में शुमार थे। उनके इंतकाल से समाज की एक बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई मुश्किल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें