तीसरे अशरे में तेज़ हुई इफ्तार दावत, जुटे रोज़ादार
Varanasi (dil India live). रमजान का आखिरी अशरा ‘जहन्नुम से आजादी’ का शुरू होते ही वाराणसी में इफ्तार दावतों का आयोजन तेज हो गया है। जगह जगह महफ़िलें सजायी जा रही है जहां लोगों का हुजूम लज़ीज़ इफतारी का लुत्फ उठाता दिखाई दे रहा है। इस क्रम में उत्तरी ककरमता स्थित मोहम्मद अख्तर के आवास पर बड़ी संख्या में रोजदारों ने इफ्तार पार्टी में शिरकत की। मगरिब की अज़ान की सदाओं पर तमाम लोगों ने खजूर और पानी से रोजा खोला। इस दौरान लज़ीज़ पकवान का लोग जायका लेते दिखाई दिए। यहां मगरिब की नमाज हाफिज अब्दुल हमीद ने पढ़ाई । नमाज बाद लोगों ने मुल्क में अमन मिल्लत और देश की तरक्की की दुआएं मांगी। दावते ए इफ्तार में शामिल लोगों में नदीम अख्तर, इमरान अली, फिरोज अख्तर, अदनान, नफीस अहमद, अफजाल फारुकी, फरहान अहमद, मो० बहाउद्दीन, हमीद अंसारी, माजिद रहमान समेत काफी लोग शामिल हुए। इससे पहले कच्ची बाग में मस्जिद दाल में रोज़ा इफ्तार पार्टी में सैकड़ों लोग मौजूद थे। अज़ान की सदाओं पर तमाम लोगों ने न सिर्फ रोज़ा इफ्तार किया बल्कि नमाज अदा करके दुआएं मांगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें