सोमवार, 24 मार्च 2025

Varanasi फिजियोथिरैपिस्ट एसोसिएशन का Work Shop

चिकित्सा के क्षेत्र में वर्टिगो रिहैबिलिटेशन पर हुई चर्चा 



Varanasi (dil India live). चिकित्सा के क्षेत्र में वर्टिगो रिहैबिलिटेशन (चक्कर पुनर्वास) पर वर्कशाप का आयोजन Varanasi फिजियोथिरैपिस्ट एसोसिएशन की ओर से होटल टेम्पल टाऊन कैंटोंमेंट में किया गया था। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ शैलेन्द्र कुमार (पीटी) मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ ने चक्कर रूपी समस्या की पहचान और फिजियोथिरैपी के द्वारा पुनर्वास पर बारिकी से रोशनी डाली। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अमितेश कुमार गिरी (पीटी) अध्यक्ष वीपीए, कार्यक्रम संचालन डॉ अवनीश कुमार (पीटी) सचिव वीपीए, कार्यक्रम प्रबंधन डॉ सूरज तिवारी (पीटी) और कार्यकारिणी समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।

समिति की सदस्य डॉ सोनी पांडे (पीटी), डॉ मेघा गुप्ता (पीटी), डॉ नीरज यादव (पीटी), डॉ मनीष सिंह (पीटी), डॉ अक्षय दीक्षित (पीटी) इत्यादि ने किया। इससे पहले मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर डॉ मयंक सिंह (पीटी) ने किया। आयोजन में सहयोगी संस्था सत्कार इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस के लोग भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

जन-जन की है भागीदारी, स्वच्छ हो अपनी काशी

विधायक ने झाड़ू लगा कर चलाया सफाई अभियान  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). भाजपा के स्थापना दिवस व प्रधानमंत्री के  11 अप्रैल, 2025 क...