शनिवार, 15 मार्च 2025

Holi की रात युवक की हत्या से मचा कोहराम

मातम में बदली होली की खुशियां, मई में थी दिलजीत की शादी 

Varanasi (dil India live). वाराणसी में बीती रात मामूली विवाद के बाद युवक की गोली मारकर हत्या से होली की खुशियां ग़म में बदल गई। घटना बीती देर रात की है जब डीएवी इंटर कॉलेज के पास कुछ युवको में किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। इसके बाद हमलावरों ने पहले मारपीट की और फिर पिस्टल से युवक के सीने में गोली मार दी। इस हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया बाद में अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद हमलावर ने हवाई फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गए। 

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचवाया, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। करीब चार घंटे तक इलाज चला, लेकिन उसे चिकित्सक बचा नहीं सकें। बताया गया कि दिलजीत की इसी भी महीने में शादी भी थी। 

समाचार के संबंध में पुलिस ने बताया कि जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज निवासी 33 वर्षीय दिलजीत शुक्रवार रात दोस्तों से मिलने के लिए घर से निकला था। वह डीएवी कॉलेज के पास पहुंचा, जहां एक दुकान के बाहर कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और हाथापाई होने लगी। इसी दौरान एक युवक ने अपनी कमर से पिस्टल निकाली और गोली चला दी। गोली दिलजीत के सीने में लगी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। वारदात के बाद हमलावर ने एक और फायरिंग की और बाइक से फरार हो गया। फायरिंग के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस हमलावरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। डीसीपी काशी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...